
मुंबई. कंगना रनौत (Kangana ranaut) इन दिनों ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को खूब प्रमोट करते दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही वो इस मूवी को लेकर बॉलीवुड को भी निशाने पर लेने से नहीं चूक रही हैं। वो इस फिल्म के बहाने बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों को निशाने पर भी ले रही हैं। 15 मार्च को अदाकारा ने इस मूवी को देखा। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बेहतरीन फिल्म है। इसने बॉलीवुड को ‘पाप’ से मुक्त कर दिया है।
कंगना रनौत फिल्म देखने के बाद पूरी टीम को बधाई दी। कंगना रनौत पैपराजी से कहा, ‘उनको बहुत बहुत बधाई। उन्होंने बॉलीवुड के पाप धो दिए हैं। अब तक बॉलीवुड ने जितने पाप किए हैं वो सब धुल गए। इतनी अच्छी फिल्म बनाई है। ये फिल्म इतनी काबिले तारीफ है कि चूहों की तरह अपने बिलों में छिपे हुए सब इंडस्ट्री वालों को बाहर निकल कर आना चाहिए और इसका प्रमोशन करना चाहिए। इतनी बकवास फिल्में प्रमोट करते हैं। उन्हें इतनी अच्छी फिल्म को प्रमोट करना चाहिए।’
कंगना रनौत कई बार बॉलीवुड पर कर चुकी हैं वार
कंगना रनौत इससे पहले भी अपने इंस्टा स्टोरी पर मूवी की तारीफ करते हुए बॉलीवुड को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने लिखा, 'बॉलीवुड और उनके चमचे सदमे में चले गए हैं। कोई कुछ कह नहीं रहा है, सारी दुनिया देख रही है इनको लेकिन फिर भी कुछ नहीं कह रहे हैं। उनका टाइम अब खत्म हो गया है।’
कंगना रनौत इन मूवी में आएंगी नजर
बता दें कंगना जल्द ही ‘तेजस’, ‘धाकड़’, ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स’ और ‘इमरजेंसी’ समेत कई फिल्मों में दिखाई देंगी। वे अपने प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ के तहत फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का भी निर्माण कर रही हैं। अभी वो 'लॉकअप' को होस्ट कर रही है। जिसमें वो अलग-अलग लुक में नजर आती हैं।
और पढ़ें:
छोटे कपड़ों को लेकर ट्रोल करने पर NEENA GUPA ने ट्रोलर्स को लगाई लताड़, बोली ये बड़ी बात
The Kashmir Files को लेकर कपिल शर्मा ने बोला झूठ, नाराज अनुपम खेर ने कही ये बात
Shweta Sharma ने बिकिनी पहन दिखाया सेक्सी और हॉट अंदाज, टोन्ड फिगर देख घायल हुए फैंस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।