
मुंबई. बॉलीवुड में कई ऐसी पुरानी एक्ट्रेस हैं जो अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने जाने के लिए जानी जाती हैं। वो अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखें बावजूद उन्होंने ना सिर्फ खुद को संभाला बल्कि अपने बच्चों की अच्छी परवरिश भी कर रही हैं। इसी में एक नाम नीना गुप्ता (Neena Gupta) का भी है। सिंगर मदर बनकर वो किस तरह अपनी बेटी मसाब को काबिल बनाया वो हर कोई जानता है। नीना गुप्ता आज भी बेहद ग्लैमरस लगती है। 62 साल की अदाकारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। छोटे-छोटे वीडियो और तस्वीरें शेयर करके वो फैंस के साथ रूबरू होती रहती हैं।
नीना गुप्ता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो ट्रोलर्स की क्लास लगाती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके कहा , 'इसे पोस्ट करना मेरे बहुत जरूरी था। जैसे मैंने अभी बोल्ड..सेक्सी ड्रेस पहनी है, ज्यादातर लोग इस तरह के आउटफिट देखकर अंदाजा लगा लेते हैं कि ये बेकार लोग हैं। इन्हें कुछ नहीं आता।'
कपड़े देखकर किसी को जज मत करें
उन्होंने आगे कहा ,'तो मैं बता दूं, मैंने संस्कृत में M.Phil किया हुआ है और भी बहुत कुछ किया है। इसलिए प्लीज कपड़े देखकर आप लोगों को बेकार न समझे। उन्हें जज न करें।'
नीना गुप्ता हाल ही में एक इवेंट में कहा था कि लोग कपड़ों से जज करते हैं। यह बिल्कुल गलत सोच और अप्रोच है। अपनी जवानी के दिनों में वो करोल बाग में थीं। वहां सलवार-कुर्ता ही पहना करती थीं. वेस्टर्न कपड़े पहनने के लिए ग्रेटर कैलाश जाना पड़ता था। संस्कृत में एम.फिल करते वक्त तो उन्हें बोल्ड कपड़ों के लिए गंदी लड़की का टैग तक दे दिया गया था। अच्छे नंबर लाने के बाद ही कुछ लोगों ने दोस्ती की।
'गुडबॉय' में नजर आएंगी नीना गुप्ता
नीना गुप्ता की कुछ वक्त पहले एक मूवी ‘बधाई हो’ रिलीज हुई। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले। इसके अलावा वो 'गुडबॉय' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी।
और पढ़ें:
The Kashmir Files को लेकर कपिल शर्मा ने बोला झूठ, नाराज अनुपम खेर ने कही ये बात
Shweta Sharma ने बिकिनी पहन दिखाया सेक्सी और हॉट अंदाज, टोन्ड फिगर देख घायल हुए फैंस
Alia bhatt ने अपने बर्थ डे पर फैंस को दिया ट्रीट, शेयर किया Brahmastra में खुद का फर्स्ट लुक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।