
मुंबई। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे। दोनों यहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' (Chandigarh Kare Aashiqui) का प्रमोशन करने पहुंचे थे। चैनल ने शो से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कपिल शर्मा खुद और आयुष्मान खुराना आपस में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कपिल शर्मा ने फिल्म की एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ भी जमकर फ्लर्ट किया।
शो के दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) से कहा- देखो, आपने तो 40-50 दिन साथ में काम किया, हमारे पास तो केवल एक-दो घंटे होते हैं। गरीब आदमी को इतना ही मिलता है। इस पर आयुष्मान खुराना कहते हैं कि ऐसी गरीबी भगवान सबको दें। आयुष्मान खुराना की बात सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। इसके बाद कपिल शर्मा, आयुष्मान से पूछते हैं कि वो रोमांटिक सीन करने में खुद को ज्यादा अच्छा समझते हैं या फिर इमोशनल सीन करने में। कपिल के इस सवाल का जवाब देते हुए वाणी कपूर कहती हैं- आयुष्मान काफी इमोशनल तरीके से रोमांटिक सीन करते हैं। इस पर आयुष्मान खुराना कहते हैं कि मेरे में यह वाला इमोशन बहुत ज्यादा है।
इससे पहले, सनी देओल (Sunny Deol) बेटे करण देओल (Karan Deol) के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म 'वेले' के प्रमोशन के सिलसिले में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में पहुंचे थे। इस दौरान शो के होस्ट कपिल शर्मा ने उनसे कुछ मजेदार सवाल भी किए। इसी दौरान सनी देओल ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक इंटरेस्टिंग किस्सा भी शेयर किया था। कपिल शर्मा ने जब सनी देओल से पूछा कि वो अपने पापा धर्मेंद्र और बेटे करण के सामने इंटीमेट सीन शूट करने में कितने कंफर्टेबल रहते हैं? इस पर सनी ने बताया कि जब वो जूही चावला (Juhi Chawla) के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उनका बेटा करण काफी छोटा था। गाने के एक सीन के लिए जब मैंने रोमांटिक होते हुए जूही चावला को गले लगाया तो ये देखकर करण रो पड़ा था।
ये भी पढ़ें -
Sarika Birthday: पैसों के लिए फिल्मों में जबरदस्ती काम करवाती थी मां, यूं शादीशुदा पर आया था दिल
शुरू हुई Ankita Lokhande की शादी की रस्में, होने वाले पति की गोद में बैठ खिलखिलाती दिखी दुल्हनिया
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।