The Kashmir Files का प्रमोशन न करना कपिल शर्मा को पड़ा भारी, लोग कर रहे शो का Boycott

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इन दिनों सुर्खियों में है। 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, जिसकी वजह से फिल्म ने अब तक अच्छी कमाई की है। ऑडियंस से लेकर क्रिटिक्स तक फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।

मुंबई। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इन दिनों सुर्खियों में है। 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, जिसकी वजह से फिल्म ने अब तक अच्छी कमाई की है। ऑडियंस से लेकर क्रिटिक्स तक फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का अपने शो में प्रमोशन न करने की वजह से लोग कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show) को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। 

दरअसल विवेक अग्निहोत्री ने कुछ दिन पहले खुलासा करते हुए बताया था कि कपिल शर्मा ने उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' में प्रमोट करने से मना कर दिया है। विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था- उन्होंने हमें वहां बुलाने से मना कर दिया क्योंकि हमारे पास कमर्शियल स्टार नहीं है। कपिल शर्मा की इस बात से लोग नाराज हो गए और अब उनके शो को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

Latest Videos

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ की थी। पीए मोदी ने फ‍िल्म की टीम से मुलाकात करते हुए उन्हें इसके लिए बधाई दी थी। बाद में डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने पीएम मोदी के साथ टीम की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) भारत में करीब 550 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। हालांकि, फिल्म ने रिलीज के दो दिनों में ही 12.05 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बेस्ड है फिल्म : 
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को भारत में 550 स्क्रीन्स, जबकि ओवरसीज 113 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है। यानी फिल्म दूसरी कमर्शियल फिल्मों की तुलना में बेहद कम स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। बावजूद इसके दर्शक बड़ी संख्या में इसे देखने पहुंच रहे हैं। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावड़ी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली और पुनीत इस्सर जैसे कलाकारों ने काम किया है। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा पर आधारित है, जिन्हें इस्लामिक आतंकवादियों ने कश्मीर घाटी से भगा दिया था। इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री हैं। उन्होंने इससे पहले, 'द ताशकंद फाइल्स' और 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम' जैसी फिल्में बनाई हैं।

ये भी पढ़ें : 
The Kashmir Files देख फूट फूट कर रोया ये शख्स, आखिर क्यों कहा- नहीं चेते तो हमारी पीढ़ियां बर्बाद हो जाएंगी

PHOTOS: बिन मेकअप ऐसी दिखती है Pushpa की श्रीवल्ली, इन 10 हीरोइनों को देखकर भी नहीं होगा यकीन
जालीदार कपड़ों में टॉपलेस हुईं Urfi Javed की गर्दन पर मिले गहरे जख्म, फोटो देख शॉक्ड हैं लोग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'