सार
कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) 11 मार्च को रिलीज हुई। फिल्म में डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को बयां किया है। फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शक बड़ी संख्या में इसे देख रहे हैं।
मुंबई। कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) 11 मार्च को रिलीज हुई। फिल्म में डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को बयां किया है। फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शक बड़ी संख्या में इसे देख रहे हैं। वहीं फिल्म देखकर थिएटर से बाहर निकले लोग 1990 में कश्मीर में हुए नरसंहार को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए। एक शख्स तो फिल्म की हकीकत बताते-बताते फूट-फूट कर रो पड़ा। उसने कहा कि ये फिल्म नहीं, बल्कि वो ऐतिहासिक दस्तावेज है, जिसे हर शख्स को संभाल कर रखना चाहिए।
'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) देखकर निकले इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अक्लेश भामोरे नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। थिएटर के बाहर जब मीडिया ने फिल्म को लेकर इस शख्स की राय जाननी चाही तो वह रो पड़ा। उसने कहा- ये फिल्म नहीं बल्कि सच्चाई है इस देश की, जिसे हमारे देश के फर्जी सेकुलरों ने छुपाकर रखा। धन्यवाद दूंगा विवेक रंजन अग्निहोत्री को, जो इस सच्चाई को सबके सामने लाए। नफरत करो उन फर्जी सेकुलर हिंदुओं से वरना हमारी आने वाली पीढ़ियां बर्बाद हो जाएंगी। लोगों को ज्यादा से ज्यादा 'द कश्मीर फाइल्स' को देखना चाहिए।
जब सीट पर ही रो पड़े दर्शक :
बता दें कि रिलीज होने से पहले जम्मू में कश्मीरी पंडितों के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसे देखकर दर्शक इतने इमोशनल हो गए कि वो अपने आंसू नहीं रोक पाए और सीट पर ही रोने लगे। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के उस दर्द को दिखाया गया है, जो आज भी उनके सीने में कहीं दबा हुआ है। कुछ लोग तो डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री के पैर छूते भी नजर आए। बता दें कि हरियाणा सरकार ने 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री कर दिया है।
कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां किया :
बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के नरसंहार को बयां करती है। यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाला नरेटिव है और लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर सवाल उठाता है। फिल्म में 1990 के कश्मीरी पड़ितों की हालात को दिखाया गया है। विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार काम कर रहे हैं।
फिल्म में अनुपम खेर बने पुष्कर नाथ पंडित :
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ‘द कश्मीर फाइल्स’(The Kashmir Files) में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाया है जो पेशे से प्रोफेसर हैं। वो श्रीनगर में अपने बेटे-बहू और दो पोतों के साथ रहते हैं। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला मोशन लुक शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- मैंने फैसला लिया है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की परफॉर्मेंस को पुष्कर नाथ जी को समर्पित करता हूं। मेरे किरदार का नाम पुष्कर है ये कश्मीरी पड़ितों की कहानी है, जो 30 साल से दुनिया से छिपी हुई थी।
ये भी पढ़ें :
इस राज्य में टैक्स फ्री हुई The Kashmir Files, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने CM को कहा शुक्रिया
क्या आपको पता हैं Prabhas-जूनियर NTR से लेकर धनुष तक का ये सबसे बड़ा सीक्रेट, जानकर रह जाएंगे हैरान
जब बाथरूम वीडियो लीक कर Poonam Pandey ने मचाई थी खलबली, न्यूड होकर किया था खूब हंगामा