कनाडा के मंत्री विक्टर फेडेली ने कपिल शर्मा से की मुलाकात, बैकस्टेज तस्वीरें हुई वायरल

Published : Jul 05, 2022, 12:13 PM ISTUpdated : Jul 05, 2022, 12:15 PM IST
कनाडा के मंत्री विक्टर फेडेली ने कपिल शर्मा से की मुलाकात, बैकस्टेज तस्वीरें हुई वायरल

सार

सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और कनाडा के मंत्री विक्टर फेडेली (Victor Fedeli) की एक बैक स्टेज फोटो वायरल (Viral) है। इस तस्वीर को खुद विक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने यूएस टूर में बिजी हैं जहां हाल ही में उन्होंने वैंकूवर के लोगों के सामने परफॉर्म किया। इस मौके पर कनाडा के मंत्री विक्टर फेडेली उनकी स्टेज परफॉर्मेंस देखने पहुंचे। परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद विक्टर बैक स्टेज जाकर कपिल से मिले और इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी खिंचवाईं। अब उनकी और कपिल की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे खुद विक्टर ने शेयर किया है। इन तस्वीरों में कपिल और विक्टर ठहाके मारकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं। 

कपिल बोले, 'यह मेरे लिए सम्मान की बात है'
सोशल मीडिया पर कपिल के साथ फोटो शेयर करते हुए विक्टर फेडेली ने लिखा, 'कपिल शर्मा और मेरे कलीग दीपक आनंद के साथ बैक स्टेज काफी एंजॉय किया। कपिल का शो हेमिल्टन में भी शुरू होने वाला है।' बाद में कपिल ने खुद विक्टर की इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'यहां आकर हमारे शो को और खास बनाने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया मिस्टर फेडेली। यह मेरे लिए सम्मान की बात है।' बता दें कि कनाडा के हैमिल्टन से कपिल शर्मा के कई फैंस उनके शो में पहुंचे थे। कपिल ने शो की कई तस्वीरें शेयर कीं और अपने शो को शानदार बनाने के लिए फैंस को शुक्रिया कहा। 

कानूनी पचड़ों में भी फंसे हैं कपिल
इन सभी के बीच एक ओर जहां कपिल इस टूर पर अपनी टीम के साथ काफी एंजॉय कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके ऊपर अमेरिका के एक जाने-माने प्रमोटर ने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने का इल्जाम लगाते हुए केस दर्ज किया है। प्रमोटर ने कहा, 'कपिल ने मुझसे 2015 में अमेरिका के छह शहरों में परफॉर्म करने का वादा किया था। उन्होंने 5 शो किए पर एक जगह शो करने नहीं पहुंचे। बाद में उन्होंने मुझे उस शो में हुए नुकसान की भरपाई करने का भी वादा किया पर ऐसा हुआ नहीं। इसके बाद जब मैंने कोर्ट जाने से पहले उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने मेरा फोन भी नहीं उठाया। ऐसे में मुझे मजबूरन यह केस करना पड़ा'

टीवी पर नहीं लौटेगा कपिल शर्मा का शो!
आपको बता दें कि कपिल शर्मा का पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' का आखिरी एपिसोड कुछ दिन पहले ही प्रसारित किया गया था। इस शो में फिल्म 'जुग जुग जियो' की टीम फिल्म प्रमोशन करने पहुंची थी। अब कहा जा रहा है कि शो दोबारा टीवी पर नहीं लौटेगा बल्कि अब इसे ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस बारे में कपिल ने भी सोशल मीडिया के जरिए हिंट दी थी।

और पढ़ें...

'All of us are Dead' से लेकर ‘Thirty Nine’ तक, ये हैं इस साल अब तक के टॉप 5 कोरियन ड्रामा

MX Player की वेब सीरीज 'धारावी बैंक' से ओटीटी डेब्यू करेंगे सुनील शेट्टी, सामने आया 'थलाइवा' का फर्स्ट लुक

Viral Video: मंडप में दूल्हे को छोड़कर, विकी कौशल संग फोटो खिंचवाने के लिए उनके होटल रूम तक पहुंची दुल्हन

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े