फ्लॉप फिल्मों के बीच 'ब्रह्मास्त्र' को साउथ के मेगा स्टार का सहारा, डायरेक्टर ने पैर छूकर किया स्वागत

'ब्रह्मास्त्र' की टीम में साउथ इंडियन फिल्मों के मेगा स्टार चिरंजीवी की एंट्री हो गई है। फिल्म के प्रोड्यूसर करन जौहर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

Gagan Gurjar | Published : Jun 13, 2022 12:35 PM IST / Updated: Jun 13 2022, 06:22 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड फ़िल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो रही हैं। फिर चाहे बड़े बजट की अक्षय कुमार स्टार 'सम्राट पृथ्वीराज' हो या फिर लो बजट की नुसरत भरूचा स्टारर 'जनहित में जारी'। ऐसी सिचुएशन में बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के निर्माता किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते और इसे सफल बनाने के लिए हर पैंतरा अपना रहे हैं। फिल्म में पहले ही साउथ इंडियन स्टार नागार्जुन को स्टारकास्ट में शामिल किया जा चुका था और अब इसकी टीम से साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी को लाया गया है।

चिरंजीवी ने फिल्म के तेलुगु वर्जन को आवाज़ दी आवाज़

Latest Videos

चिरंजीवी ने फिल्म के तेलुगु वर्जन के लिए अपनी आवाज दी है। प्रोड्यूसर करन जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें चिरंजीवी को स्टूडियो में फिल्म के लिए डबिंग करते देखा जा सकता है। करन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "चिरंजीवी सर, ब्रह्मास्त्र की टीम में आपका स्वागत है। फिल्म के तेलुगु वर्जन में आपकी आवाज़ पाकर बहुत आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आपकी असीम प्रतिभा और भव्यता से यह परिवार और मजबूत होगा। उनका शानदार प्रदर्शन  हमारी फिल्म के तेलुगु ट्रेलर में 15 जून को देखे।"

डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने छुए चिरंजीवी के पैर

फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर और वे चिरंजीवी के साथ दिखाई दे रहे हैं। एक सीन में अयान को चिरंजीवी के पैर छूते और उनके हाथों को अपने माथे से लगाते भी देखा जा सकता है। कैप्शन में अयान ने लिखा है, "चिरंजीवी गुरु और ब्रह्मास्त्र। मैं चिरंजीवी गुरु से दो मौकों पर मिला हूं। एक बार रणबीर के साथ, जब उन्होंने उनसे 'ब्रह्मास्त्र' के तेलुगु वर्जन में अपनी आवाज़ देने का आग्रह किया था। दूसरी बार तब, जब उन्होंने कुछ दिन पहले अपनी आइकॉनिक आवाज़ की रिकॉर्डिंग की। लेकिन उन्होंने मुझे जिस भावना के साथ छोड़ा, वह हमेशा रहेगी। मैजिक एनर्जी के साथ एक मेगा स्टार। उन्होंने मुझे गर्मजोशी महसूस कराई और मेरा स्वागत किया। 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर वे बहुत पॉजिटिव थे। मुझे इस यात्रा में उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बेहद सम्मान और उत्साह के साथ मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि चिरंजीवी गुरु हमारी फिल्म और इसके तेलुगु ट्रेलर में अपनी आवाज़ दे रहे हैं।  उनके साथ स्टूडियो में रहना और हमारे ट्रेलर के लिए उनकी आवाज़ सुनना 'ब्रह्मास्त्र' की सबसे पसंदीदा यादों में शामिल रहेगा।"

15 जून को आ रहा फिल्म का ट्रेलर

ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर 15 जून को पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगा। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय की भी अहम भूमिका है। फिल्म 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

और पढ़ें...

काजल अग्रवाल ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा, फोटो शेयर कर लिखा- The Love Of My Life

शाहरुख़, आमिर, सलमान पर बॉलीवुड एक्टर का निशाना, कहा- गारंटी है वे इस वजह से कभी मुसलमानों के लिए नहीं बोलेंगे

कंडोम सेल्स गर्ल के रोल में नुसरत भरूचा सटीक, 'जनहित में जारी' के डायरेक्टर ने सुनाई पर्दे के पीछे की कहानी

ड्रग्स केस में सिद्धांत कपूर की गिरफ्तारी पर बिफरे शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे, एक्शन लेने वालों पर उठाया बड़ा सवाल

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.