क्या करन जौहर की बर्थडे पार्टी से हुआ कोरोना विस्फोट? शाहरुख़ खान, कटरीना कैफ समेत 50-55 मेहमान हुए पॉजिटिव

बॉलीवुड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि इंडस्ट्री में कोरोना करन जौहर के 50वें बर्थडे की पार्टी के बाद फैला। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हर दिन किसी न किसी सेलेब्रिटी के पॉजिटिव होने की खबर आ रही है। इस बीच खबर आ रही है कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज में कोरोना करन जौहर (Karan Johar) के 50वें जन्मदिन की पार्टी के बाद फैला है। दावा किया जा रहा है कि इस पार्टी में मौजूद मेहमानों में से 50 से 55 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। हालांकि, अभी तक इन लोगों की लिस्ट सामने नहीं है। लेकिन कहा जा रहा है कि इनमें कई जानी-मानी फ़िल्मी हस्तियां शामिल हैं।

करन जौहर के कई दोस्त हुए पॉजिटिव

Latest Videos

बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा भी किया है कि फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले करन जौहर के कई दोस्त भी पार्टी के बाद कोरोना की चपेट में आए हैं। लेकिन वे इस बात का खुलासा नहीं कर रहे हैं। इसी रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन करन जौहर की पार्टी में शामिल नहीं थे। लेकिन वे एक हीरोइन की वजह से पॉजिटिव हुए हैं, जो करन की बर्थडे पार्टी में गई थी और कार्तिक ने उसके साथ अपनी फिल्म का प्रमोशन किया था। इस बीच करन जौहर की पार्टी में शामिल आदित्य रॉय कपूर, शाहरुख़ खान और कटरीना कैफ के कोविड पॉजिटिव होने की खबर इस रिपोर्ट को और पुख्ता कर रही है। 

तो क्या महज अफवाह है करन की पार्टी वाली खबर

इधर नई रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं, जिनमें करन की बर्थडे पार्टी से कोरोना फैलने की बात को महज अफवाह बताया गया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, करन जौहर के करीबी सूत्रों ने कहा कि करन अपने चैट शो 'कॉफ़ी विद करन' की शूटिंग कर रहे थे और अनिवार्य रूप से कोविड 19 टेस्ट करा रहे थे। सेट पर मेहमानों द्वारा भी कोविड संबंधी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा था।

सूत्र ने आगे कहा, "करन जौहर की पार्टी से 50 लोगों के कोरोना संक्रमित होने वाली खबर अजीब है। क्योंकि यह पार्टी तकरीबन 10 दिन पहले 25 मई को हुई थी और अभी तक इस पार्टी में गए सिर्फ आदित्य रॉय कपूर ने कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।" सूत्रों ने यह भी कहा कि करन जौहर की पार्टी में शामिल हुए कई सेलिब्रिटीज दुनियाभर की अलग-अलग जगहों की यात्रा कर रहे हैं और अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा कर रहे हैं, फिर भी करन जौहर की पार्टी से संक्रमण फैलने का दावा किया जा रहा है।

और पढ़ें...

शाहरुख़ खान को हुआ कोरोना, कटरीना कैफ भी पॉजिटिव होने की वजह से आइफा नहीं जा सकीं

सुपरस्टार्स से कम नहीं पंजाब के इस सिंगर की प्रॉपर्टी, 12 करोड़ के घर तो 2.50 करोड़ तक की कारों के हैं मालिक

नेहा कक्कड़ का पाकिस्तान प्रेम छलका, जानिए IIFA Awards के दौरान क्या कह गईं?

कोई 22 तो कोई 28 साल से है पर्दे से गायब, जानिए अब कहां और किस हाल में हैं 90 के दशक की ये 8 खूबसूरत एक्ट्रेस

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit