SHOCKING: करन जौहर ने छोड़ा ट्विटर, वजह बताई और अकाउंट डिलीट कर दिया

करन जौहर धर्मा प्रोडक्शन के मालिक हैं और वे अपनी फिल्मों के एलान से लेकर उनका प्रमोशन तक, सब कुछ ट्विटर और इंस्टाग्राम के माध्यम से ही करते थे। ऐसे में अचानक उनका ट्विटर से मोह भंग होना सबके लिए हैरत का विषय बना हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करन जौहर (Karan johar) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को अलविदा कह दिया है। सोमवार को करन ने ट्विटर पर अपनी आखिरी पोस्ट डाली और अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया। करन ने अपनी पोस्ट में लिखा था, "ज्यादा से ज्यादा पॉजिटिव एनर्जी के लिए जगह बना रहा हूं और उसी की दिशा में एक कदम। अलविदा ट्विटर।"

Latest Videos

अपने फैसले के लिए ट्रोल हुए करन जौहर

करन जौहर ने ट्विटर छोड़ने की कोई ठोस वजह नहीं बताई है, लेकिन हमेशा की तरह अपने इस फैसले की वजह से भी उन्हें इंटरनेट यूजर्स की ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है। मसलन, एक यूजर ने करन के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, "सर पूरे इंडिया में सुख शांति चाहते हो तो 'कॉफ़ी विद करन' वाला कचरा भी इंटरनेट से हटा दो।" एक यूजर का कमेंट है, "अपनी मेंटल हेल्थ और 'ब्रह्मास्त्र  पार्ट 2' पर फोकस करो। सेंडिंग पॉजिटिविटी।" इसी तरह एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, "मनोरंजन जगत की एक बड़ी मछली ट्विटर छोड़ गई। क्या यह अजीब नहीं है? खैर, यह उनकी पसंद है।"

ट्रोलिंग की वजह से हुए थे एंग्जाइटी के शिकार

अपने चैट शो 'कॉफ़ी विद करन' के पिछले सीजन में करन जौहर ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग की वजह से उनकी मानसिक स्थिति पर पड़े प्रभाव के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि इसके चलते कुछ साल पहले उन्हें एंग्जाइटी अटैक आने लगे थे और उन्हें इससे निजात पाने के लिए दवाओं का सहारा लेना पड़ा था। करन ने इस बात पर जोर दिया था कि मेंटल हेल्थ सिचुएशन के लिए कई चीजें जिम्मेदार होती हैं और उनमें से एक सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग भी शामिल है।

नेपोटिज्म के आरोप लगते रहे हैं

करन जौहर पर फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं और इसकी वजह से लोग अक्सर उन्हें निशाने पर लेते रहे हैं। इसके अलावा जून 2020 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था।  यहां तक कि उनका नाम सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने वालों तक में शामिल किया गया था।

फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों से है नाराजगी

करन जौहर हाल ही में तब खूब चर्चा में रहे थे, जब उन्होंने दावा किया था कि फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग चाहते थे कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' फ्लॉप हो जाए। करन ने कहा था, "जहां मुझे किसी के विचारों से कोई दिक्कत नहीं है। वहीं, मुझे कई बार दुख होता है, क्योंकि इंडस्ट्री में कुछ लोग हैं, जो सालों से यहां काम कर रहे हैं। आप क्रिटिकल हो सकते हैं, लेकिन निगेटिव होना सही नहीं है। कई बार लोग क्रिटिकल से निगेटिव हो जाते हैं। कई बार मुझे लगता है कि हम सभी एक ही इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, इसलिए आप नहीं चाहते कि यह फिल्म चले। इंडस्ट्री के लोग जो अपने आपको को मीडिया का सदस्य भी कहते हैं, फिल्म के बर्बाद होने का जश्न मनाते हैं। मुझे लगता है कि यह कभी भी अच्छी बात नहीं है।" हालांकि, करन ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया।

करन जौहर की अपकमिंग फिल्म

करन जौहर की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है, जिसे उन्होंने निर्देशित भी किया है। 2023 में रिलीज होने जा रही इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेन्द्र, जया बच्चन और शबाना आजमी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

और पढ़ें...

जब जया बच्चन की एक हरकत पर भड़क गई थीं उनकी नातिन नव्या, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

'दया भाभी' के लिए परेशानी का सबब बना 'तारक मेहता...' का किरदार, क्या इसी वजह से नहीं कर रहीं वापसी?

नाबालिग रेखा को एक्टर ने बांहों में जकड़ा और जबरदस्ती करता रहा KISS, लोग सीटी बजाकर बढ़ा रहे थे हौसला

'शादी से पहले सेक्स या...', शादी के 4 महीने बाद मां बनी नयनतारा तो ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान