- Home
- Entertianment
- Bollywood
- नाबालिग रेखा को एक्टर ने बांहों में जकड़ा और जबरदस्ती करता रहा KISS, लोग सीटी बजाकर बढ़ा रहे थे हौसला
नाबालिग रेखा को एक्टर ने बांहों में जकड़ा और जबरदस्ती करता रहा KISS, लोग सीटी बजाकर बढ़ा रहे थे हौसला
- FB
- TW
- Linkdin
यह घटना रेखा की पहली हिंदी फिल्म 'अनजाना सफ़र' के सेट की है, जिसमें उनके हीरो बिश्वजीत चटर्जी थे। फिल्म की शूटिंग मुंबई के महबूब स्टूडियो में चल रही थी और राजा नवाथे इसे निर्देशित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: रेखा ने 14 की उम्र में की थी जिंदगी ख़त्म करने की कोशिश, बच गईं तो मां ने दिए थे 3 ऑफर
फिल्म के पहले शेड्यूल के लिए डायरेक्टर राजा नवाथे, प्रोड्यूसर कुलजीत पाल और अभिनेता बिश्वजीत चटर्जी ने एक प्लान बनाया, जो रेखा के लिए किसी भयानक सपने से कम नहीं था। जिस दिन रेखा और बिश्वजीत के बीच रोमांटिक सीन फिल्माया जाना था, उस दिन की पूरी रणनीति ऐन मौके पर बनाई गई।
फिल्म के सेट पर जैसे ही राजा नवाथे ने एक्शन बोला, वैसे ही बिश्वजीत चटर्जी ने रेखा को अपनी बाहों में लिया और अपने होंठों को उनके होंठों पर रख दिया। रेखा एकदम हैरान थीं, क्योंकि इस Kiss के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
कैमरा रोल होता रहा। लेकिन ना डायरेक्टर ने कट बोला और ना ही बिश्वजीत ने रेखा को छोड़ा। पूरे 5 मिनट तक बिश्वजीत रेखा को बांहों में लिए उन्हें Kiss करते रहे। वहां मौजूद यूनिट के लोग सीटी और तालियां बजा रहे थे। रेखा की आंखें बंद थीं, लेकिन उनमें आंसू भरे हुए थे।
बाद में पूरे मसले पर बिश्वजीत ने सफाई दी थी और कहा था कि यह राजा नवाथे का आइडिया था। उनके मुताबिक़, इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी, क्योंकि वे डायरेक्टर के इशारे पर काम कर रहे थे। बिश्वजीत ने कहा था, "यह मेरा एन्जॉयमेंट नहीं था, बल्कि फिल्म के लिए जरूरी था। रेखा विश्वासघात महसूस कर रही थीं और गुस्से में थीं।
सीन शूट होने के बाद रेखा विश्वाघात, धोखा और शोषण महसूस कर रही थीं। लेकिन उन्होंने विरोध में एक भी शब्द नहीं कहा। क्योंकि उन्हें डर था कि अगर उन्होंने आवाज़ उठाई तो उन्हें फिल्म से निकाला जा सकता है। लेकिन उनकी यह चुप्पी उन पर ही भारी पड़ गई। उस समय की फिल्म मैगजींस में इस Kiss कंट्रोवर्सी को प्रमुखता से कवर किया गया। उनके लिए 'सेक्स किटेन' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया।
इस कहानी का एक दूसरा पहलू भी है। एक इंटरव्यू में कुलजीत पाल ने दावा किया था कि जिस समय यह सीन डिस्कस हुआ था, तब वहां रेखा भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा था, "रेखा वहां थीं और उन्होंने कहा था कि उन्हें Kiss सीन से कोई परहेज नहीं है।"
बाद में फिल्म इसी Kiss सीन की वजह से लगभग 10 साल तक सेंसरशिप में फंसी रही। 1974 में इसके ऑडियो रिकार्ड्स इश्यू किए गए और 1979 में फिल्म को 'दो शिकारी' नाम से रिलीज किया गया।
और पढ़ें...
'शादी से पहले सेक्स या...', शादी के 4 महीने बाद मां बनी नयनतारा तो ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन
BOX OFFICE पर तहलका मचाने आ रहा 500 करोड़ में बनी 'PS1' का दूसरा पार्ट, जानिए कब हो रहा रिलीज?
SHOCKING: प्रोड्यूसर ने उर्फी जावेद पर बनाया बोल्ड सीन का दबाव, नहीं मानीं तो घर पर गुंडे भेजे
मालदीव में साथ छुट्टियां मना रहे रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा! एक तस्वीर ने दे दिया बड़ा सबूत