सार

रिपोर्ट्स की मानें तो 'PS1' के OTT राइट्स लगभग 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत में बिके हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की स्ट्रीमिंग इसी साल नवम्बर तक OTT प्लेटफॉर्म पर शुरू हो सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' (Ponniyin Selvan: I)  बॉक्स ऑफिस (Box office) पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने एक सप्ताह के अंदर ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की सफलता के बीच अब इसके दूसरे पार्ट की रिलीज को लेकर अहम जानकारी सामने आई है।

अगले साल गर्मियों में आएगी 'PS2'

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 'पोन्नियिन सेल्वन-2' अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी। उन्होंने बताया कि कुछ ही सप्ताह में फिल्म की एग्जेक्ट रिलीज डेट फाइनल कर दी जाएगी। उन्होंने यह जानकारी भी दी है कि फिल्म के दोनों पार्ट्स (PS1 और PS2) को एक साथ शूट किया गया था। उनके मुताबिक़, इससे फिल्म के कम्युलेटिव कॉस्ट को नियंत्रण में रखने में मदद मिली है।

इस वीकेंड 350 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी 'PS1'

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'PS1' ने अब तक दुनियाभर में तकरीबन 325 करोड़ की कमाई कर ली है और यह तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग तमिल फिल्म बन गई है। बताया जा रहा है कि महज 6 दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 318 करोड़ रुपए हो गया था और 130 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई इस फिल्म ने सिर्फ तमिलनाडु से की थी। कहा यह भी जा रहा है कि इस वीकेंड यानी  शुक्रवार, शनिवार और रविवार के कलेक्शन को मिलाने के बाद फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 350 करोड़ रुपए को क्रॉस कर सकता है। 

ट्रेड एनालिस्ट त्रिनाथ के मुताबिक़, "PS1 बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन चल रही है। 7 दिन में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 325 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है और इस वीकेंड यह यह 350 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर जाएगी। यह 6ठी तमिल फिल्म है, जिसने 300 करोड़ रुपए की कमाई के आंकड़े को पार किया है।" त्रिनाथ के मुताबिक़, इस लिस्ट में 2.0, एंथिरण, काबाली, बिगिल और विक्रम भी शामिल हैं।

500 करोड़ के बजट में बनी 'PS1'

'PS1' का निर्माण लगभग 500 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है। फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी, रहमान, तृषा कृष्णन और प्रकाश राज की महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म 1950 से 1955 के बीच इसी नाम से प्रकाशित हुए उपन्यास पर आधारित है, जिसके राइटर कल्कि कृष्णमूर्ति हैं।

और पढ़ें...

SHOCKING: प्रोड्यूसर ने उर्फी जावेद पर बनाया बोल्ड सीन का दबाव, नहीं मानीं तो घर पर गुंडे भेजे

मालदीव में साथ छुट्टियां मना रहे रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा! एक तस्वीर ने दे दिया बड़ा सबूत

'Indian Idol 13' के इस कंटेस्टेंट के मुरीद हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर फॉलो किया

ADIPURUSH की रिलीज पर लग सकता है बैन? प्रभास, सैफ अली खान की फिल्म के खिलाफ दर्ज हुआ केस