मौका मिलता तो अपने शो पर इस 'डेंजरस' सिंगर का इंटरव्यू करना पसंद करते करण जौहर, किंग ऑफ पॉप के नाम से था मशहूर

कॉफी विद करण सीजन 7 के साथ कमबैक कर चुके करण जौहर इन दिनों अपने इंटरव्यूज को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर संभव होता तो वे अपने शो पर माइकल जैक्सन का इंटरव्यू करते। पढ़िए करण ने क्या कहा...

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्ममेकर करण जौहर अपने फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण' के साथ कमबैक कर चुके हैं। शो के प्रमोशन के दौरान करण से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वे वक्त में वापस जा सकें और कॉफी विद करण का एपिसोड यूएस में हो तो वो किसका इंटरव्यू करना पसंद करेंगे? एल्विस प्रेस्ली या फिर माइकल जैक्सन? इसका जवाब देते हुए करण ने कहा, 'माइकल जैक्सन, क्योंकि वो एक रहस्य थे। उनके बारे में काफी कुछ आश्चर्यजनक है। एल्विस तो काफी हद तक एक खुली किताब की तरह थे। मैंने माइकल के कई इंटरव्यूज देखे हैं और मुझे लगता है कि उनके पास्ट में काफी कुछ था जो पूछा जा सकता था। तो बतौर इंटरव्यूर मैं माइकल का इंटरव्यू करना पसंद करूंगा।'

दोनों एक्टर्स से पूछकर गेस्ट कॉम्बिनेशंस बनाता हूं
वहीं करण से जब पूछा गया कि वे अपने गेस्ट की लिस्ट कैसे तैयार करते हैं तो वे बोले, 'पहले मैं दो सेलेब्स चुनता हूं और उसके बाद दोनों से पूछता हूं कि क्या वो एक दूसरे के साथ शो पर आने में कंफर्टेबल हैं। उनकी तरफ से जो जवाब आता है फिर उस हिसाब से गेस्ट के कॉम्बिनेशंस बनाता हूं। कई बार तो ऐसा होता है कि वो दोनों स्टार्स एक ही फिल्म पर साथ काम कर रहे होते हैं तो उन्हें शो पर बुलाने में आसानी रहती है। हालांकि, मैं उनकी फिल्म को प्रमोट नहीं करता। वो मेरे शो की वाइब है भी नहीं।'

Latest Videos

गॉसिप मतलब अपने आस-पास के लोगों की जानकारी रखना 
इसके अलावा जब करण से पूछा गया कि मीडिया को लगता है कि वे इंडस्ट्री के गॉसिप किंग हैं। तो क्या वे अपने शो पर उन गॉसिप का इस्तेमाल करते हैं जो उन्होंने सुनी होती हैं। इसके जवाब में करण ने कहा, 'नहीं, मैं शो पर वो सारी गॉसिप यूज नहीं करता जो मैंने सुनी है। मैं वो गॉसिप यूज करता हूं जो मैंने पढ़ी हैं। बाकी तो जो मैं जानता हूं मैं नहीं चाहता कि दुनिया को पता चले। जब भी गॉसिप की बात होती है तो लोग मुझे और करीना को जोड़ देते हैं। बेसिकली गॉसिप क्या है? जो लोग इंडस्ट्री में हैं उन लोगों के बारे में जानकारी रखना ही तो है। तो इसमें गलत क्या है?'

दूसरे एपिसोड में आ सकते हैं अक्षय-सामंथा
बता दें कि हाल ही में 'कॉफी विद करण 7' का पहला एपिसोड रिलीज किया गया जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। अब चर्चा है कि शो के दूसरे एपिसोड में अक्षय कुमार और सामंथा नजर आएंगे। हालांकि, मेकर्स ने इसको लेकर अभी तक कोई अनाउंसमेंट नहीं की है। वर्कफ्रंट की बात करें तो करण इन दिनों फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के निर्देशन में भी बिजी हैं।

और पढ़ें...

'देवदास' पर लगा था अंडरवर्ल्ड से फाइनेंस होने का आरोप, 16 महीने जेल में बिताकर आया था फिल्म से जुड़ा यह शख्स

आखिर क्यों इंडिया छोड़कर चली गई 'ABCD' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस, जानिए वजह

धनुष की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म के प्रीमियर पर इंडिया आएगी यह सेलेब्रिटी जोड़ी, 'एवेंजर्स' से है कनेक्शन
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh