करन जौहर ने शेयर की 'कॉफी विद करन' के नए सीजन की पहली झलक, लिखा- यकीन नहीं होता यह शो करते 18 साल हो गए

Published : May 09, 2022, 05:28 PM IST
करन जौहर ने शेयर की 'कॉफी विद करन' के नए सीजन की पहली झलक, लिखा- यकीन नहीं होता यह शो करते 18 साल हो गए

सार

  पिछले सप्ताह करन जौहर ने अनाउंसमेंट किया था कि उनका शो 'कॉफी विद करन' नए सीजन के साथ वापस नहीं लौटेगा। हालांकि, बाद में उन्होंने इसे OTT पर लाने की बात कही थी और अब करन ने सोशल मीडिया पर 'कॉफी विद करन' के 7वें सीजन की पहली झलक साझा कर दी है। 

मुंबई. फिल्ममेकर करन जौहर (Karan Johar) ने सोमवार को चैट शो 'कॉफी विद करन' (Koffee With Karan) के नए 7वें सीजन के सेट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। पिछले सप्ताह ही करन ने अपने फैन्स को बताया था कि उनके शो का नया सीजन नहीं आएगा। हालांकि, बाद में उन्होंने यह भी क्लियर किया था कि शो टीवी पर नहीं आएगा, बल्कि ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा।

फोटो शेयर कर क्या लिखा करन ने?

करन ने शो के 7वें सीजन के सेट की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "कॉफ़ी विद करन' का 7वां सीजन शुरू कर दिया है। इस शो को शुरू हुए 18 साल हो गए हैं। मुझे यकीन नहीं होता कि मैं इतने लंबे समय से यहां हूं। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद।"

करन के फोटो शेयर करते ही उनके दोस्तों और फैन्स ने खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने उनकी फोटो पर कमेन्ट करते हुए लिखा है, "बहुत-बहुत शुभकामनाएं।" अभिनेता राजीव खंडेलवाल लिखते हैं, "उत्साहित हूं।" करन के एक फैन ने लिखा है, "बहुत एक्साइटेड हूं, इंतजार नहीं कर सकता।" एक अन्य फैन ने लिखा है, "wow! फाइनली।" एक अन्य फैन ने करन से पूछा है, "भाई इस सीजन का पहला गेस्ट कौन होगा?"

पिछले सप्ताह क्या अनाउंसमेंट किया था?

पिछले सप्ताह करन जौहर ने अपने शो का कोई भी सीजन लाने से इनकार किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, "हैलो! 'कॉफी विद करन' 6 सीजन तक मेरी और आपकी जिंदगी का हिस्सा रहा है। मुझे लगता है कि हमने एक प्रभाव डाला और यहां तक कि पॉप संस्कृति के इतिहास में भी अपनी जगह बनाई। इसलिए मैं भारी मन से यह घोषणा कर रहा हूं कि 'कॉफी विद करन' वापस नहीं लौटेगा।"

बाद में करन ने अपने पहले वाले अनाउंसमेंट को लेकर एक अपडेट देते हुए लिखा, "कॉफी विद करन टीवी पर नहीं लौटेगा। क्योंकि हर महान कहानी के लिए अच्छा मोड़ चाहिए। मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 'कॉफी विद करन' का 7वां सीजन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।"

2004 में आया था पहला सीजन

'कॉफ़ी विद करन' की शुरुआत 2004 में हुई थी और शाहरुख खान करन जौहर के इस शो के पहले गेस्ट बने थे। पिछले 18 साल में टेलीकास्ट हुए 6 सीजन में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, करीना कपूर, सलमान खान, सैफ अली खान, संजय दत्त, रानी मुखर्जी और एकता कपूर समेत कई सेलेब्स इस शो में नजर आ चुके हैं।

और पढ़ें...

Prithviraj : मां को याद कर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, आंखों में आंसू लिए बोले- काश आज मेरी मां इस दुनिया में होती

धर्म के लिए जिया हूं, धर्म के लिए मरूंगा.. ऐसे धांसू डायलॉग्स से भरी पड़ी है अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज'

अक्षय कुमार ने मजबूरी में की थी 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ़! फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किया दावा

KGF Chapter 2: चौथे वीकेंड भी फिल्म ने की बंपर कमाई, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छुआ 950 करोड़ रु. के कलेक्शन का आंकड़ा

Prithviraj Trailer: एक्शन, इमोशन के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाला है हर सीन, खूब जचे अक्षय कुमार

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?