अपने ही बेटे के निशाने पर आए करन जौहर, यश को करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा का भी मिला साथ

करन जौहर को उनके पाउटी पोज के लिए उनके बेटे यश ने ट्रोल किया है, जिसे देखने के बाद बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज उनका साथ दे रहे हैं और यश की तारीफ़ कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर (Karan Johar) को उनके पाउट पोज के लिए जाना जाता है। लेकिन उनका यह पोज उनके ही बेटे यश को पसंद नहीं है। खुद करन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। इस वीडियो में यश करन के पाउट पोज का मजाक उड़ाते नज़र आ रहे हैं, जिन्हें करन के दोस्तों का भी खाब साथ मिल रहा है।

करन ने लिखा- मैं अपने पाउट पर शर्मिंदा हूं

Latest Videos

करन जौहर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "मैं अपने पाउट पर शर्मिंदा हूं।" वीडियो में करन यश से पूछते हैं, "तुम्हे मुझमें क्या अच्छा नहीं लगता?" जवाब में यश पाउट बनाते हुए कहते हैं, "मुझे आपका इस तरह का पोज पसंद नहीं है।" वीडियो देखने के बाद करन की दोस्त करीना कपूर ने लिखा, "लव यू यश। सिर्फ तुम उन्हें यह कह सकते हो। बहुत अच्छा किया बेटा।" मलाइका अरोड़ा ने लिखा है, "हाहाहाहा...यश क्यूटी वेल डन।" सोनाली बेंद्रे, रकुल प्रीत सिंह, मिनी माथुर, हुमा कुरैशी, फराह खान, भावना पांडे, एकता कपूर और संजय कपूर समेत कई अन्य सेलेब्स ने लाफिंग इमोजी शेयर कर वीडियो पर रिएक्ट किया है।

2017 में हुआ करन जौहर के बच्चों का जन्म

करन जौहर दो बच्चों के पिता हैं। फ़रवरी 2017 में सेरोगेसी से उनका जन्म हुआ था। करन ने अपने बेटे का नाम पिता के नाम पर यश और बेटी का नाम मां हीरू के नाम को उल्टा करते हुए रूही रखा है। करन अक्सर सोशल मीडिया पर बच्चों के क्यूट वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिनमें अक्सर बच्चे उनकी टांग खींचते दिखाई देते हैं।

करन की कई फ़िल्में कतार में हैं

वर्क फ्रंट की बात करें तो बतौर प्रोड्यूसर करन जौहर की पिछली फिल्म 'गहराइयां' थी। दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर इस फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया था और यह 11 फ़रवरी को रिलीज हुई थी। करन जौहर की अपकमिंग फिल्मों में विक्की कौशल स्टारर 'गोविंदा नाम मेरा', विजय देवरकोंडा स्टारर 'लाइगर', रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र', सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'योद्धा', रणवीर सिंह-आलिया भट्ट स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और जान्हवी कपूर स्टारर 'दोस्ताना 2' शामिल हैं। इनमें से 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को करन निर्देशित भी कर रहे हैं।

और पढ़ें...

बहू आलिया भट्ट को लेकर नीतू कपूर बोलीं - उसकी वजह से रणबीर भी काफी बदल गया है

'ब्रह्मास्त्र' से 'सम्राट पृथ्वीराज' तक, जब इन 5 फिल्मों को भारी पड़ीं छोटी-छोटी गलतियां, उड़ा जमकर मजाक

बॉलीवुड का वह बाप, जो शादी से पहले बेटी के प्रेग्नेंट होने पर भी हर कदम उसके साथ खड़ा रहा था

शैलेश लोढ़ा के Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने पर पहली बार बोले 'जेठालाल', जानिए क्या कहा?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts