- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 'ब्रह्मास्त्र' से 'सम्राट पृथ्वीराज' तक, जब इन 5 फिल्मों को भारी पड़ीं छोटी-छोटी गलतियां, उड़ा जमकर मजाक
'ब्रह्मास्त्र' से 'सम्राट पृथ्वीराज' तक, जब इन 5 फिल्मों को भारी पड़ीं छोटी-छोटी गलतियां, उड़ा जमकर मजाक
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में हर सप्ताह कोई न कोई न कोई नई फिल्म या ट्रेलर रिलीज होता है। इनकी रिलीज के तुरंत बाद सोशल मीडिया यूजर्स इनकी अच्छाई और बुराई निकालना शुरु कर देते हैं। कभी-कभी यही सोशल मीडिया यूजर्स फिल्मों और वेब सीरीज में में से ऐसी गलतियां भी निकाल देते हैं, जो वायरल हो जाती हैं। आज हम नीचे स्लाइड्स में आपको ऐसी ही पांच बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज की गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जो सोशल मीडिया यूजर्स ने ही निकाली हैं....

हाल ही में अयान मुखर्जी के निर्देशन वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' का ट्रेलर रिलीज हुआ। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय स्टारर इस फिल्म के VFX, कास्टिंग और स्टार्स की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ की जा रही है। लेकिन इसी बीच फिल्म के एक सीन ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा। इस सीन में रणबीर कपूर मंदिर में जूते पहने नज़र आ रहे हैं। सिर्फ एक इस सीन की वजह से लोग फिल्म का बहिष्कार करने की मांग तक करने लगे हैं।
अक्षय कुमार स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की इस फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय कुमार को एक गाड़ी पर बांधकर उन्हें खींचा जा रहा है। लेकिन लोगों का ध्यान अक्षय के हांथों पर जा रहा है, जिनमें जंजीरें तो हैं। लेकिन रस्सी से उनके हाथ ढंग से नहीं बांधे गए हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "कम से कम हाथों को बांध तो लेते।"
अक्षय कुमार स्टारर 'राम सेतु' को इसके पोस्टर की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। अभिषेक शर्मा की फिल्म के इस पोस्टर में अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडीज नज़र आ रहे थे। लेकिन लोगों ने इसमें भी छोटी सी गलती निकाल दी थी और कहा था, "जब जैकलीन के हाथ में टॉर्च है तो फिर अक्षय कुमार हाथ में मसाल क्यों थामे हुए हैं?"
वेब सीरीज 'मिशन ओवर मार्स' 2019 में रिलीज हुई थी। पालोमी घोष, निधि सिंह, साक्षी तंवर, मोना सिंह, मिहिर आहूजा और अंकुर राठी स्टारर इस सीरीज के पोस्टर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया था कि इसमें ISRO के मंगलयान की जगह रूस के सोयुज प्रक्षेपण यान का इस्तेमाल किया गया था।
लगभग दो दशक पहले रिलीज हुई शाहरुख़ खान, सैफ अली खान और प्रिटी जिंटा स्टारर फिल्म 'कल हो न हो' के सीन में भी सोशल मीडिया यूजर्स ने गलती निकाली थी। दरअसल, निखिल आडवाणी के निर्देशन वाली इस फिल्म को शाहरुख़, सैफ और प्रिटी जिंटा पर फिल्माए गए एक सीन को लेकर ट्रोल किया गया था। फिल्म के इस सीन में शाहरुख़ खड़े होकर डायरी से कुछ पढ़ते दिखाई दे रहे थे, लेकिन अगले ही शॉट में उन्हें अपने पैर क्रॉस करके बैठा दिखाया गया था।
और पढ़ें...
बॉलीवुड का वह बाप, जो शादी से पहले बेटी के प्रेग्नेंट होने पर भी हर कदम उसके साथ खड़ा रहा था
शैलेश लोढ़ा के Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने पर पहली बार बोले 'जेठालाल', जानिए क्या कहा?
वरुण धवन के पापा डेविड धवन को कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती, एक्टर ने बताया अब कैसी है उनकी हालत?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।