Karishma Kapoor हुई Corona Positive, बहन Kareena ने बताई कैसी है उनकी तबीयत

Published : Mar 03, 2022, 04:44 PM ISTUpdated : Mar 03, 2022, 04:46 PM IST
Karishma Kapoor हुई Corona Positive, बहन Kareena ने बताई कैसी है उनकी तबीयत

सार

कोरोना की तीसरी लहर का असर भले ही अब कम हो गया है, लेकिन फिर भी लोग इसके शिकार हो रहे हैं। करीना कपूर के बाद अब उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। इस बात की जानकारी खुद करिश्मा की बहन करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने ही दी है।

मुंबई। कोरोना की तीसरी लहर का असर भले ही अब कम हो गया है, लेकिन फिर भी लोग इसके शिकार हो रहे हैं। करीना कपूर के बाद अब उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। इस बात की जानकारी खुद करिश्मा की बहन करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने ही दी है। करीना कपूर ने गुरुवार के दिन काजोल को करिश्मा कपूर की तबीयत के बारे में बताया। दरअसल, काजोल (Kajol) और करीना की मुलाकात एक शूटिंग के दौरान हुई थी और तभी उन्होंने करिश्मा के बारे में बताया। 

दरअसल, काजोल (Kajol) ओर करीना कपूर (Kareena Kapoor) की बातचीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें काजोल ब्लैक और सफेद रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं। दोनों ने काफी देर तक खड़े रहकर एक दूसरे से बात की। करीना और काजोल पहले एक-दूसरे का हालचाल जानते हैं। काजोल पूछती हैं- आपका न्यू बेबी कैसा है, इस पर करीना कहती हैं- वो एक साल का हो गया है। इसके बाद काजोल करीना से पूछती हैं कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इस पर करीना बताताी हैं कि बड़ी बहन करिश्मा कपूर का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। करीना कपूर कहती हैं- लोलो का टेस्ट कल ही पॉजिटिव आया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) आखिरी बार 2012 में आई फिल्म ‘डेंजरस इश्क’ में नजर आई थीं। हालांकि एक्ट्रेस ने कई सालों के बाद 2020 में वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ से कमबैक किया था। करिश्मा कपूर केवल 17 साल की थीं, जब उन्होंने 1991 में  फिल्म 'प्रेम कैदी' से डेब्यू किया था। करिश्मा कपूर को पहचान 1992 में आई फिल्म 'जिगर' से मिली। इसके बाद उन्होंने अनाड़ी में काम किया, जो कि सुपरहिट रही। 90 के दशक में करिश्मा कपूर ने 'राजा बाबू', दुलारा, 'सुहाग', 'कुली नं.1', 'गोपी किशन', 'साजन चले ससुराल', 'जीत', दिल तो पागल है जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

अब तक इन सेलेब्स को हुआ कोरोना : 
बता दें कि चिरंजीवी (Chiranjeevi) से पहले महेश बाबू (Mahesh Babu) समेत साउथ के कई एक्टर्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें ममूटी, तृषा कृष्णन, एस थमन, सत्यराज, लक्ष्मी मंचू और कीर्ति सुरेश शामिल हैं। इनके अलावा बॉलीवुड की बात करें तो तीसरी लहर में करीना कपूर, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर, स्वरा भास्कर, शनाया कपूर, जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल, सीमा खान और सोहैल खान का छोटा बेटा योहान, रणवीर शौरी का बेटा हारुन, सोनू निगम, नोरा फतेही, शिल्पा शिरोडकर, टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी, डेलनाज ईरानी, साउथ एक्टर महेश बाबू, टीवी एक्टर नकुल मेहता, शिखा सिंह, वरुण सूद, नेहा पेंडसे, सुजैन खान, खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर, मृणाल ठाकुर, राहुल रवैल और सुमोना चक्रवर्ती जैसे सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 

ये भी पढ़ें :
रियल लाइफ में इतनी बोल्ड और ग्लैमरस है Ajay Devgn की साली, 43 की उम्र में भी है कुंवारी, PHOTOS

3 बंगले, करोड़ों की प्रॉपर्टी और Shakti Kapoor की बेटी के पास है लग्जरी कारें, यहां से भी करती है कमाई

बचपन में बेहद क्यूट थी Shraddha Kapoor, घर में खूब मचाती थी धूम, एक खास पल के लिए रहती थी क्रेजी

बेहद ग्लैमरस है MMS कांड से फेमस हुई भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu, बोल्ड फोटोज से भरा है इंस्टाग्राम

सिर्फ इतनी ही फिल्मों में काम करने वाले Tiger Shroff के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, रहते है ऐसे घर में

आखिर क्यों Jackie Shroff ने बेटे का नाम रखा Tiger, एक्टर ने खुद बताई थी इसके पीछे की दिलचस्प वजह

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात