- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- रियल लाइफ में इतनी बोल्ड और ग्लैमरस है Ajay Devgn की साली, 43 की उम्र में भी है कुंवारी, PHOTOS
रियल लाइफ में इतनी बोल्ड और ग्लैमरस है Ajay Devgn की साली, 43 की उम्र में भी है कुंवारी, PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड के एक बड़े घराने से ताल्लुक रखती है। उनकी नानी शोभना समर्थ एक्ट्रेस थी। फिर उनकी मां तनूजा और मौसी नूतन भी एक्ट्रेस रही है। बहन काजोल तो सुपरस्टार है ही।
तनीषा मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में आई थी शशशश.. से की थी। ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इसके बाद में फिल्म सरकार में नजर आई। हालांकि, फिल्म में दिग्गज स्टार्स अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन होने की वजह से उन्हें लाइमलाइट नहीं मिली।
तनीषा मुखर्जी 44 साल की उम्र में भी कुंवारी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे दिए। बता दें कि वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है।
तनीषा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था- एक महिला की लाइफ की सबसे बड़ी चाहत सिर्फ बच्चे होना ही नहीं है। जरूरी नहीं हैं कि हर औरत के बच्चे हों।
इतना ही नहीं उन्होंने शादी को लेकर कहा था कि वे शादी करना भी जरूरी नहीं मानतीं। जरूरी नहीं है कि अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हो और आपको डिफाइन करने के लिए लाइफ में एक आदमी हो ही।
तनीषा मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैं 33 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवाना चाहती थी। उस वक्त मैं अपनी डॉक्टर के पास गई। लेकिन उन्होंने उस वक्त मुझे ऐसा करने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि इससे मेरे बॉडी पर असर पड़ सकता है। उन्होंने सलाह दी कि मुझे ऐसा तब करना चाहिए जब बच्चा कंसीव करने का कोई चांस न हो।
तनीषा लंबे समय से फिल्मों से दूर है। हालांकि, बात उनके करियर की करें तो वो फ्लॉप ही रहा। तनीषा ने महज 9 फिल्मों में काम किया लेकिन वे अपनी बहन काजोल की तरह इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल नहीं पाई। फिल्मों के साथ तनीषा ने टीवी के रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया।
बात तनीषा के करियर की करें तो उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन वह लोगों के दिलों में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाईं। तनीषा ने नील एन निक्की, सरकार, टैंगो चार्ली, वन टू थ्री, सरकार राज जैसी फिल्मों में काम किया।
ये भी पढ़ें
3 बंगले, करोड़ों की प्रॉपर्टी और Shakti Kapoor की बेटी के पास है लग्जरी कारें, यहां से भी करती है कमाई
बचपन में बेहद क्यूट थी Shraddha Kapoor, घर में खूब मचाती थी धूम, एक खास पल के लिए रहती थी क्रेजी
आखिर क्यों Jackie Shroff ने बेटे का नाम रखा Tiger, एक्टर ने खुद बताई थी इसके पीछे की दिलचस्प वजह
एक हादसे के बाद विधवा हो गई थी Chak De India गर्ल, टूट कर बिखर गए थे सारे सपने, अब यहां रहती है बिजी
Tiger Shroff Birthday: 190 किलो वजन उठाता है एक्टर, जानें आखिर क्या है फिट बॉडी का सीक्रेट