- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- एक हादसे के बाद विधवा हो गई थी Chak De India गर्ल, टूट कर बिखर गए थे सारे सपने, अब यहां रहती है बिजी
एक हादसे के बाद विधवा हो गई थी Chak De India गर्ल, टूट कर बिखर गए थे सारे सपने, अब यहां रहती है बिजी
- FB
- TW
- Linkdin
वैसे तो विद्या ने अपने करियर में सिर्फ 16 फिल्मों में ही काम किया। उन्होंने संजय दत्त, शाहरुख खान, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, रवीना टंडन जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की लेकिन फिर भी वे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल नहीं रही। फिल्म चक दे इंडिया से उन्हें जरूर पॉपुलैरिटी मिली।
फिल्मों से दूर विद्या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वे इंस्टाग्राम पर बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं। विद्या के गॉर्जियस लुक के पीछे मेडिटेशन का हाथ है, जिससे उन्हें खास लगाव है। वो अक्सर अपने सोशल हैंडल पर मेडिटेशन पोज में फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। मेडिटेशन विद्या की डेली लाइफ का एक हिस्सा है, जिसे वो कभी मिस नहीं करती हैं।
विद्या मालवाड़े की शादी 2002 में अरविंद सिंह बग्गा से हुई थी, जो पायलेट थे। हालांकि, शादी के बाद विद्या के पति की प्लेन क्रैश में मौत हो गई। विद्या ने 9 साल बाद दूसरी शादी संजय डायमा से की थी, जो आशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगान के स्क्रीनप्ले राइटर और एसोसिएट डायरेक्टर थे।
विद्या मालवाड़े ने लॉ की पढ़ाई की और बतौर एयर होस्टेस अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत विक्रम भट्ट की फिल्म इंतेहा (2003) से की थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस फ्लॉप रही। इसके बाद उन्होंने फुटपाथ (2003) और माशूका (2005) जैसी फिल्मों में काम किया।
विद्या मालवाड़े की 2007 में आई फिल्म चक दे इंडिया ने उन्हें एक अलग पहचान दी और वे रातोंरात स्टार बन गई। विद्या ने चक दे के बाद फिल्म किडनैप में मिनिषा लाम्बा की मां और संजय दत्त की पत्नी का किरदार भी निभाया था, हालांकि फिल्म उतनी चली नहीं।
विद्या मालवाड़े ने हॉरर फिल्म 1920: द इविल रिटर्न्स में आफताब शिवदासानी की बहन का किरदार भी निभाया था। विद्या ने लीड और साइड रोल के साथ-साथ फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दुबारा में कैमियो भी किया था।
विद्या मालवाड़े ने बेनाम, किडनैप, तुम मिलो तो सही, आपके लिए हम , नो प्रॉब्लम, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा सहित कुछ फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के साथ-साथ विद्या ने टीवी पर फैमिली नंबर 1, खतरों के खिलाड़ी, फियर फैक्टर और डर सबको लगता है जैसे शोज में भी काम किया है।
ये भी पढ़ें
शादी के 32 साल बाद Bhagyashree ने दूर की लोगों की गलतफहमी, उस दिन की सच्चाई बताते हुए छलके आंसू
Kareena Kapoor के बेटे की तरह Shilpa Shetty की बेटी भी करने लगी ये काम, देख छूटी एक्ट्रेस की हंसी