- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- शादी के 32 साल बाद Bhagyashree ने दूर की लोगों की गलतफहमी, उस दिन की सच्चाई बताते हुए छलके आंसू
शादी के 32 साल बाद Bhagyashree ने दूर की लोगों की गलतफहमी, उस दिन की सच्चाई बताते हुए छलके आंसू
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) के लिए सबसे ज्यादा फीस भाग्यश्री और हिमालय की जोड़ी ही ले रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो भाग्यश्री-हिमालय हर एपिसोड के लिए 10 लाख रुपए फीस चार्ज कर रहे हैं।
आपको बता दें कि लाल जोड़ा, माथे पर टीका और बड़ी सी नथ पहन भाग्यश्री बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। वहीं, उनके पति ने सफेद पजामा कुर्ता के साथ नारंगी रंग का दुपट्टा कैरी किया था। इस दौरान दोनों सबके सामने एक-दूसरे को वरमाला भी पहनाई।
आपको बता दें कि भाग्यश्री ने हिमालय दसानी से 1990 में शादी की थी। बता दें कि उनके घरवालें इस शादी के खिलाफ थे। शो में उन्होंने उस दिन का किस्सा बताया जब वे मंदिर में हिमालय से शादी कर रही थी।
भाग्यश्री ने शो में पति हिमालय का हाथ थामकर बताया- मेरे लिए शादी में कोई नहीं था, सिवाए इनके। जब मैंने मम्मी-पापा से कहा कि मैं इनसे शादी करना चाहती हूं तो वे नहीं माने। मां-बाप अपने बच्चों को लेकर सपने देखते है लेकिन बच्चों के अपने भी सपने होते हैं और कभी-कभी उनके सपने उन्हें जीने देना चाहिए। इसकी वजह ये है कि उनकी भी अपनी जिंदगी होती है, जिसे उन्हें खुद जीनी होती है।
भाग्यश्री अपनी बात कहते समय इतनी ज्यादा इमोशनल हो गई कि उनके आंसू निकल आए और एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके मुंह से शब्द तक नहीं निकल पा रहे थे।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यह भी क्लियर किया कि जब भी लोगों के मुंह से ये बात सुनती है कि उन्होंने भागकर शादी की थी, तो उन्हें बहुत गुस्सा आता है। उन्होंने सभी की गलतफहमी दूर करते हुए कहा- मैंने भागकर शादी नहीं की थी।
आपको बता दें कि भाग्यश्री ने कुछ महीनों पहले अपनी जिंदगी ने जुड़ा एक बहुत बड़ा राज सबके सामने खोला था। उन्होंने बताया था कि शादी के कुछ सालों बाद वे पति हिमालय दासानी से डेढ़ साल के लिए अलग हो गई थी। बाद में दोनों का पैचअप हो गया था, लेकिन आज भी वे उस दौर को याद कर डर जाती हैं।
भाग्यश्री ने बताया था- हिमालय मेरे पहले प्यार थे और हां मैंने उनसे शादी की। लेकिन एक वक्त ऐसा बीच में आया था, जब हम जुदा हो गए थे। फिर मुझे अहसास हुआ कि अगर वे जिंदगी में नहीं आए होते और मेरी किसी और से शादी हो गई होती तो क्या होता? ये मुझे उस अवस्था में ले गया था। क्योंकि एक वो दौर था, जब हम डेढ़ साल तक साथ नहीं थे।
शादी के बाद भाग्यश्री की पहली ही फिल्म मैंने प्यार किया सुपरहिट रही। हालांकि भाग्यश्री ने अब फिल्मों से कहीं ज्यादा अपने पति और फैमिली को वक्त देना उचित समझा। शादी के कुछ वक्त बाद ही उनके बेटे अभिमन्यु का जन्म हुआ। भाग्यश्री के मुताबिक, मुझे फिल्में छोड़ने का कोई दुख नहीं है, बल्कि इस बात की खुशी है कि मैं अपने पति और परिवार के साथ हूं।
भाग्यश्री ने अमोल पालेकर द्वारा निर्मित टेली सीरियल कच्ची धूप से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो होनी-अनहोनी, किस्से मियां बीवी के, समझौता, आंधी जज्बातों की, संबंध, कागज की कश्ती, तन्हा दिल तन्हा सफर, कभी-कभी और लौट आओ त्रिशा जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। भाग्यश्री ने कुछेक भोजपुरी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है।
ये भी पढ़ें
Kareena Kapoor के बेटे की तरह Shilpa Shetty की बेटी भी करने लगी ये काम, देख छूटी एक्ट्रेस की हंसी
Mahashivratri 2022: इतनी बार भोलेनाथ बना ये TV एक्टर, इस कारण हर धर्मिक शो में मिला महादेव का रोल