
मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) दूसरे बेटे जेह के जन्म से पहले अपने बांद्रा स्थित पुराने घर को छोड़कर नए घर में शिफ्ट हो गए थे। उनका नया घर भी पुराने घर फॉर्च्यून हाइट्स के सामने वाले अपार्टमेंट में ही है। उनका नया घर पुराने की तुलना काफी बड़ा और लैविश है। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना-सैफ ने अब अपना पुराना घर किराए पर दे दिया है। मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के हिसाब से करीना और सैफ के पुराने घर को एसोसिएशन मीडिया एलएलपी गिल्टी नाम की एक फर्म ने किराए पर लिया है। डॉक्यूमेंट्स के हिसाब से यह घर 1,500 स्क्वेयर फीट में फैला और इसके साथ दो कार पार्किंग है। वहीं, इसके लिए 15 लाख रुपए की सिक्युरिटी के तौर पर जमा करने जरूरत होती है। यह समझौता इसी महीने 13 अगस्त को पूरा किया किया।
ये भी पढ़े- पहली बार एक फ्रेम में दोनों बेटों संग नजर आए सैफ अली खान और करीना कपूर, पूल किनारे मस्ती करता दिखा जेह
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एग्रीमेंट की डिटेल के हिसाब से 20 अगस्त ये यह घर किराए पर चला जाएगा। फर्म ने इसे 2024 तक किराए पर लिया है। हर साल फर्म कपल को इस घर के लिए अलग-अलग किराया देगी। खबरों की मानें तो पहले साल कपल 3.50 लाख रुपए हर महीने किराए के तौर पर मिलेंगे। दूसरे साल किराया बढ़ जाएगा और उन्हें 3.67 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं, तीसरे साल यह किराया बढ़कर 3.87 लाख रुपए हर महीने हो जाएगा।
ये भी पढ़े- बहन सारा अली खान को एकटक देखते नजर आए जहांगीर, मम्मी करीना की गोद में यूं दिखे छोटे नवाब : PHOTOS
डील फाइनल करने के बाद मालदीव के लिए हुए रवाना
खबरों की मानें को करीना-सैफ अपने पुराने घर को किराए पर देने की लीड फाइनल करने का सैफ का 51वां बर्थडे सेलिब्रेट करने मालदीव रवाना हुए। कपल अपने दोनों बेटे तैमूर और जेह के साथ प्राइवेट एयरपोर्ट से रवाना हुए थे। बता दें कि कपल का पुराना अपार्टमेंट की कीमत करीब 12-14 करोड़ रुपए है। इसके लिए 34,500 रुपए स्टाम्प ड्यूटी लगी और रजिस्ट्रेशन के लिए एक हजार रुपए फीस दी गई।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।