- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पहली बार एक फ्रेम में दोनों बेटों संग नजर आए सैफ अली खान और करीना कपूर, पूल किनारे मस्ती करता दिखा जेह
पहली बार एक फ्रेम में दोनों बेटों संग नजर आए सैफ अली खान और करीना कपूर, पूल किनारे मस्ती करता दिखा जेह
- FB
- TW
- Linkdin
करीना कपूर द्वारा शेयर फोटो पर बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा सैफ को विश करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे माय डियर सैफू। अर्जुन कपूर ने बधाई देते हुए लिखा- हमारे विभूति भैया को जन्मदिन की शुभाकामनाएं। सबसे अच्छे और सबसे शालीन को-स्टार, जिसके साथ मैंने स्क्रीन शेयर की। इनके अलावा जैकलीन फर्नाडिज, अमृता अरोड़ा, सबा अली खान पटौदी, कैटरीना कैफ सहित अन्य सेलेब्स ने भी सैफ को विश किया।
करीना कपूर द्वारा फोटोज में एक में वे सैफ के साथ पूल में नजर आ रही है। पत्नी को बाहों में लिए सैफ समुंदर का नजारा देख है। इस फोटो में दोनों की पीठ दिख रही है।
सैफ की बहन सबा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर भाई की बचपन से लेकर अभी वाली फोटो का एक वीडियो शेयर बर्थडे विश किया। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- मेरे बड़े भैया को जन्मदिन की बधाई। आपकी सफलता और खुशी की कामना करती हूं। सबा द्वारा शेयर फोटो फैन्स सैफ को बधाई देते हुए जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
बता दें कि लंबे समय से घर में बंद सैफ और करीना ने बर्थडे सेलिब्रेशन मालदीव में करने का प्लान बनाया था। कपल फैमिली के साथ दो दिन पहले ही मालदीव के लिए प्राइवेट एयरपोर्ट से रवाना हुआ था।
बता दें कि कोरोना काल में ही करीना ने दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर फैन्स के साथ शेयर की थी। उन्होंने इसी साल फरवरी में बेटे को जन्म दिया था। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की किताब के जरिए इस बात का खुलासा किया था कि उनके छोटे बेटे का नाम जेह है। हालांकि, किताब में बेटे का नाम जहांगीर अली खान लिखा है।
जैसे ही करीना-सैफ के बेटे का नाम जहांगीर सामने आया सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दी। कईयों ने उन्हें यह तक कह दिया कि क्या वे तीसरे बेटे का औरंगजेब रखेंगे। हालांकि, करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे निगेटिव चीजों पर ध्यान नहीं देती है। वे हमेशा से ही पॉजिटव रही है।
उन्होंने इंटरव्यू में कहा - मेरे पास इन सबसे निकलने का एक सही रास्ता है और वो है मेडिटेशन। जब भी तनाव में आती हूं तो मेडिटेशन करके खुद को रिलेक्स फील करती हूं। उन्होंने कहा था-लोग जिनके बारे में बाते कर रहे हैं वो दो मासूम बच्चे है। इन सब चीजों के बारे में वे नहीं समझते हैं। मैं बस दोनों को खुश देखना चाहती हूं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर फिल्म लालसिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म इसी साल क्रिसमल पर रिलीज होगी। वहीं, सैफ अली खान भूत पुलिस, बंटी और बबली 2, आदिपुरुष में नजर आएंगे।