
मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के दूसरे बेटे का नाम सामने आ गया है। कपल ने दूसरे बेटे का नाम जहांगीर रखा है। तैमूर के बाद एक बार फिर कपल ने बेटे का नाम मुगल शासक के नाम पर रखा है। जैसे ही छोटे बेटे का नाम वायरल हुआ एक बार फिर करीना की खिल्ली उड़ने लगा। सोशल मीडिया पर हेटर्स एक्टिव हो गए हैं। फिर सैफीना को बेटे के नाम को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोल्स का कहना है कि करीना-सैफ मुगल शासकों की टीम बनाना चाहते हैं, पहले तैमूर और अब जहांगीर। लोगों ने तो ये तक पूछा लिया कि तीसरे बेटे के नाम क्या ओरंगबेज रखोंगे।
एक शख्स ने करीना-सैफ को लताड़ लगाते हुए लिखा- तैमूर-जहांगीर सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि हिंदुओं के के मुंह पर एक तमाचा है। वे अपने बच्चों के नाम कमाल या इरफान भी रख सकते थे। हिन्दू और अन्य लोग इन इस्लामी कट्टरपंथियों या प्रचार प्रसारकों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। कईयों ने तो यह तक कह दिया कि करीना-सैफ लाइमलाइट में रहने के लिए इस तरह की हरकतें करते हैं। इसी तरह अन्य लोगों ने भी सैफिना को जमकर फटकार लगाई।