नीरज चोपड़ा ने ओलिंपिक में जीता गोल्ड तो वायरल हुई अक्षय की फोटो, लोगों ने कर डाली ये डिमांड

Published : Aug 09, 2021, 08:28 PM IST
नीरज चोपड़ा ने ओलिंपिक में जीता गोल्ड तो वायरल हुई अक्षय की फोटो, लोगों ने कर डाली ये डिमांड

सार

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में भारत की ओर से गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। भारत और हरियाणा सरकार ने जहां उन पर पैसों की बारिश कर दी है, वहीं लोग सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। 

मुंबई। टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में भारत की ओर से गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। भारत और हरियाणा सरकार ने जहां उन पर पैसों की बारिश कर दी है, वहीं लोग सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। इसी दौरान नीरज चोपड़ा की एक फोटो खूब वायरल हुई, जिसमें वो हाथ में भाला लिए हुए दिख रहे हैं। नीरज चोपड़ा के बाद अब इसी से मिलती-जुलती एक तस्वीर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भी वायरल हो रही है। इस फोटो के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने एक डिमांड भी कर दी है।

 

दरअसल, यह फोटो अक्षय कुमार की फिल्म 'सौगंध' की है, जिसमें वो हाथ में एक लाठी पकड़े हुए दिख रहे हैं। फोटो में अक्षय का लुक काफी हद तक नीरज चोपड़ा से मैच कर रहा है। इसके साथ ही लोग ये भी मांग कर रहे हैं कि जब भी नीरज चोपड़ा की बायोपिक बने तो उसमें उनका रोल अक्षय कुमार ही निभाएं।

नीरज चोपड़ा इन दो लोगों को चाहते हैं अपनी बायोपिक में : 

वैसे, सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि खुद गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की भी दिली ख्वाहिश है कि बायोपिक में उनका रोल अक्षय कुमार ही करें। हालांकि,  नीरज ने अक्षय के अलावा एक और नाम लिया है रणदीप हुड्डा का। रणदीप हुड्डा हरियाणा के ही रहने वाले हैं। बता दें कि अक्षय कुमार ने भी हाल ही में कहा था कि मैंने वो फोटो देखी है, जिसमें मैं एक स्टिक थामे नजर आ रहा हूं। मेरी पत्नी ट्विंकल ने भी मुझे वो फोटो भेजी थी। 

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म बेल बॉटम में नजर आने वाले हैं। यह मूवी 19 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म में उनके अलावा लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर भी काम कर रहे हैं। इसके साथ ही अक्षय कुमार जल्द ही सूर्यवंशी, अतरंगी रे, बच्चन पांडे और पृथ्वीराज जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।


 

PREV

Recommended Stories

हीरो नहीं बल्कि विलेन थे इन 6 फिल्मों के हिट होने की वजह, 4 ने तो किया 500Cr+ कमाई
2025 में पोस्टपोन हुई ये 6 फिल्में, 2 रिलीज होंगी 2026 के पहले मंथ में