सनी लियोनी की सूजी आंख और चेहरे पर निशान देख पहले शॉक्ड हुए सभी, फिर जो देखा उससे हो गए कन्फ्यूज

Published : Aug 09, 2021, 03:25 PM ISTUpdated : Aug 09, 2021, 03:26 PM IST
सनी लियोनी की सूजी आंख और चेहरे पर निशान देख पहले शॉक्ड हुए सभी, फिर जो देखा उससे हो गए कन्फ्यूज

सार

सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी एक आंख सूजी नजर आ रही है और चेहरे पर कट के निशन भी दिख रहे हैं। उनको इस हालत में देखकर फैन्स हैरान रह गए।

मुंबई. पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी (Sunny Leone) अक्सर कुछ ऐसा कर जाती है कि सुर्खियों में आ जाती है। एक बार फिर सनी चर्चा में आ गई है। दरअसल, सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी एक आंख सूजी नजर आ रही है और चेहरे पर कट के निशन भी दिख रहे हैं। उनको इस हालत में देखकर फैन्स हैरान रह गए। बता दें कि सनी ने वीडियो शेयर किया है उसे देखने के बाद फैन्स को लगा कि सनी को वाकई चोट लगी है और सोशल मीडिया पर शॉक्ड होने वाली कई सारी इमोजी शेयर की लेकिन अगले ही पल सनी को जो करते देखा उससे फैन्स कन्फ्यूज हो गए कि आखिर उनको हुआ क्या है। बाद में सनी को मस्ती करता देख सभी समझ में आया कि यह चोट के निशान नहीं बल्कि उन्होंने मेकअप कर रखा है और वे किसी फिल्म की शूटिंग कर रही है।


कुछ घंटे पहले सनी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे जमकर डोसा खाती नजर आ रही है। इस वीडियो में भी उनके चेहरे पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं, जो कि मेकअप का कमाल है। वीडियो में वे मजे से डोसा खा रही है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- क्या आप बता सकते हैं आाखिर मैंने कितने डोसे खाए। इस वीडियो पर ज्यादातर फैन्स ने दिलवाला इमोजी बनाया है। एक और वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- जब हम काम कर रहे है और ये लोग खाना खा रहे हैं। इस वीडियो में सनी की फिल्म के क्रू मेंबर खाना खा रहे है और सनी बोल रही है कि इन दोनों की कितनी भूख लग रही है और दोनों मजे से खा रहे हैं और मुझे ऑफर भी नहीं किया। 


बता दें कि सनी लंबे समय से किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं है आई। वे इन दिनों साउथ की फिल्मों में काम कर रही है। उन्होंने अपकमिंग फिल्म Shero का पोस्टर शेयर कर लिखा- मेरी पहली तमिल फिल्म #SHERO का फर्स्ट लुक दिखा रही हूं। आपको बता दें कि सनी ने 2012 में फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड में कदम रखा थाा। इसके बाद वे जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2, हेट स्टोरी 2, एक पहेली लीला, कुछ कुछ लोचा है, मस्तीजादे, वन लाइट स्टेंड, बेईमान लव, रईस, नूर, तेरा इंतजार जैसी फिल्मों में काम किया है। 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Day 15: रणवीर सिंह की मूवी का Box Office पर दे दनादन, कूट डाले इतने करोड़
Love You Papa.. धर्मेंद्र की फिल्म इक्कीस का फाइनल ट्रेलर देख इमोशलन हुए सनी देओल