कोरोना के कारण रूकी Kareena Kapoor की नई फिल्म की शूटिंग, Sujoy Ghosh की इस थ्रिलर मूवी में आएंगी नजर

Published : Jan 10, 2022, 10:48 AM IST
कोरोना के कारण रूकी Kareena Kapoor की नई फिल्म की शूटिंग, Sujoy Ghosh की इस थ्रिलर मूवी में आएंगी नजर

सार

एक बार फिर कोरोना ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कोविड 19 की चपेट में आमजन से लेकर सेलेब्स तक आ रहे हैं। इसी वजह से कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है तो कई को शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी है। 

मुंबई. देश-दुनिया  में एक बार फिर कोरोना ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कोविड 19 की चपेट में आमजन से लेकर सेलेब्स तक आ रहे हैं। इसी वजह से कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है तो कई को शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी है। इसी बीच खबर है कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग भी फिलहाल के लिए टाल दी गई है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो वे मार्च में सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) की अनटाइटल फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी। बता दें कि सुजॉय की अगली फिल्म का निर्माण जय शेवकरमणि कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को करीना ने थ्रिलर ड्रामा साइन की है और जल्द ही इसकी शूटिंग करेंगी। कहानी और बदला के बाद ये सुजॉय की अगली महिला प्रधान फिल्म होगी। इसे पूरा करने के बाद करीना अपना अगला प्रोजेक्ट शुरू करेंगी। 


2 साल साइन की फिल्म
दो साल बाद करीना कपूर ने फिल्म साइन की है। दरअसल, उन्होंने पिछले साल 21 फरवरी को दूसरे बेटे जेह को जन्म दिया था और उनके बाद बेटे की देखभाल के लिए ब्रेक लिया था। करीना को आखिरी बार वीरे दी वेडिंग, गुड न्यूज और कॉमेडी-ड्रामा अंग्रेजी मीडियम में देखा गया था। आमिर खान के साथ उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा इसी साल 14 अप्रैल को रिलीज होगी। एक ट्रेड सोर्स का कहना है- करीना कपूर अपनी फिल्मों को लेकर बहुत चूजी हैं क्योंकि उनको उनके किरदार के लिए निश्चित ग्राफ पसंद है। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने जिन दो प्रोजेक्ट पर साइन किए हैं, वे थ्रिलर हैं, जो उन्हें काफी पसंद आए। इन प्रोजेक्ट्स में वे जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के साथ भी काम करेंगी


यहां होगी फिल्म की शूटिंग
खबरों की मानें तो करीना कपूर, सुजॉय घोष के साथ बातचीत कर रही हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में फिल्म के लिए हामी भर दी है। वे पिछले हफ्ते सुजॉय से उनके ऑफिस में फिल्म की तैयारी के बारे में चर्चा करने के लिए मिली थी, जिसमें उनके लुक को अंतिम रूप दिया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो मार्च में पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग और दार्जिलिंग के हिल स्टेशनों पर फिल्म की शूटिंग शुरू करने का विचार है। लेकिन पूरे भारत और पश्चिम बंगाल में बढ़ते कोरोना मामलों के साथ, सुजॉय, जय और उनकी टीम कोविड की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है और चीजें बेहतर होने के बाद ही कोई फैसला करेगी। इसलिए अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

 

ये भी पढ़ें
Hrithik Roshan Birthday: बचपन में थी 1 गंभीर बीमारी, महज 6 साल की उम्र में रखा था सिल्वर स्क्रीन पर कदम

Hritik Roshan Birthday: जब ऋतिक ने सरेआम की थी Aishwarya Rai की बेइज्जती, बच्चन बहू को लेकर कही थी ऐसी बात

Jacqueline Fernandes ही नहीं इन 11 सेलेब्स के बदन पर भी मिले लव बाइट के निशान, सैफ और उनकी बेटी सारा भी शामिल

हैरान परेशान नजर आई Hema Malni की बेटी, काले कपड़ों में हुई स्पॉट, बच्चों को संभालती दिखी Sunny Leone

Disha Patani ने बिकिनी में दिखाई टोंड बॉडी तो खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए Tiger shroff, कही ये बात

Bigg Boss 15 Updates: Divya Agarwal ने उतारी Shamita Shetty की लू, बोली- कुछ भी कर लें नहीं जीत पाएंगी

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?