बच्चों से नहीं मिल पा रहीं Kareena Kapoor का छलका दर्द, Corona पर गुस्सा उतारते हुए एक्ट्रेस ने कही ये बात

Published : Dec 18, 2021, 09:26 AM ISTUpdated : Dec 18, 2021, 09:29 AM IST
बच्चों से नहीं मिल पा रहीं Kareena Kapoor का छलका दर्द, Corona पर गुस्सा उतारते हुए एक्ट्रेस ने कही ये बात

सार

करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus Positive) हैं। करीना फिलहाल अपने पति और दोनों बच्चों से दूर क्वारेंटाइन हैं। अब करीना पति के साथ ही अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह को भी बेहद मिस कर रही हैं। पति और बच्चों से न मिल पाने पर करीना का दर्द छलक उठा है। 

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus Positive) हैं। करीना फिलहाल अपने पति और दोनों बच्चों से दूर क्वारेंटाइन हैं। हाल ही में करीना ने पति सैफ अली खान की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो सामने वाली बिल्डिंग से करीना को देख रहे थे। लेकिन अब करीना पति के साथ ही अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह को भी बेहद मिस कर रही हैं। पति और बच्चों से न मिल पाने पर करीना का दर्द छलक उठा है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बयां किया है। 

करीना बोलीं- कोविड आई हेट यू..
करीना कपूर (Kareena Kapoor)ने सोशल मीडिया के जरिए गुस्सा जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- कोविड मैं तुमसे नफरत करती हूं... मैं अपने बच्चों को मिस कर रही हूं..हम फिर मिलेंगे। इस पोस्ट के साथ करीना ने हार्ट ब्रेक वाला इमोजी भी शेयर किया है। इससे पहले करीना कपूर ने सैफ की एक फोटो शेयर की थी। इसमें सैफ अली खान बगल की बिल्डिंग पर खड़े होकर करीना को ताकते नजर आए थे। कपल का ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आया था। 

आखिर कहां कोरोना की चपेट में आईं करीना : 
बता दें कि करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhi Gham) के 20 साल पूरे होने पर अपने घर एक पार्टी आयोजित की थी। इसमें  करीना कपूर के अलावा कई और बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे। इसी पार्टी से लौटने के बाद करीना समेत कई लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए। हालांकि, इस पर करण जौहर ने अपनी सफाई में कहा था कि 8 लोगों के गेट-टुगेदर को पार्टी नहीं कहते और उनका घर कोई कोरोना का हॉटस्पॉट नहीं है।

ये सेलेब्स भी हुए कोविड पॉजिटिव : 
करण जौहर के घर हुई इस पार्टी से लौटने के बाद करीना कपूर (Kareena Kapoor) के अलावा महीप कपूर (Maheep Kapoor), अमृता अरोड़ा (Amrita Arora), सीमा खान (Seema Khan), सीमा खान का छोटा बेटा, सीमा खान की बहन, शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। हालांकि, सभी में माइल्ड सिम्पटम्स हैं और इन्होंने खुद को घर पर क्वारेंटाइन किया हुआ है। 

ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 15: पति की गोद में बैठ सरेआम रोमांस करने लगी Rakhi Sawant तो सकपका गए ये लोग, ऐसा था रिएक्शन

Suresh Oberoi Birthday: पाकिस्तान से आकर इस शख्स ने इंडस्ट्री में मचाया तहलका, आवाज के दम पर चला जादू

Bipasha Basu के साथ-साथ एक और लड़की को भी डेट कर रहे थे John Abraham, 1 गलती ने खोल दी थी सारी पोल

John Abraham Birthday:बचपन में ऐसे दिखते थे जॉन अब्राहम, कमाते हैं करोड़ों पर आज भी रिक्शा से चलते हैं मां बाप

दो चोटी में बेहद क्यूट लगी Anushka Sharma-Virat Kohli की लाडली, पलभर के लिए भी बेटी को नहीं किया खुद से दूर

17 साल पहले इस वजह से चली गई थी Salman Khan के इस को-एक्टर की जान, जानें अब कौन-कौन हैं फैमिली में

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?