- Home
- Entertianment
- Bollywood
- John Abraham Birthday:बचपन में ऐसे दिखते थे जॉन अब्राहम, कमाते हैं करोड़ों पर आज भी रिक्शा से चलते हैं मां बाप
John Abraham Birthday:बचपन में ऐसे दिखते थे जॉन अब्राहम, कमाते हैं करोड़ों पर आज भी रिक्शा से चलते हैं मां बाप
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, इतने बड़े एक्टर के पेरेंट्स होने के बावजूद जॉन अब्राहम (John Abraham) के माता-पिता बेहद सादगी पसंद इंसान हैं। जॉन के पापा आज भी कहीं आने जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं, जबकि उनकी मम्मी ऑटो में सफर करती हैं।
5 साल पहले एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम (John Abraham) ने खुद कहा था- मैं बेहद सिंपल फैमिली से आता हूं। मेरे साथी कलाकार अक्सर मुझसे शिकायत करते हैं कि कई बार तुम किसी फंक्शन या पार्टी में भी शूज नहीं पहनते तो मैं उनसे कहता हूं कि मुझे चप्पल में रहना ज्यादा अच्छा लगता है।
जॉन (John Abraham) के मुताबिक, मैं अपनी मिडल क्लास वैल्यू जानता हूं और यही मेरा प्लस प्वाइंट भी है। मेरे पापा आज भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में आते-जाते हैं और मां ऑटो में चलती हैं। बता दें कि जॉन का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम एलन अब्राहम है।
बता दें कि जॉन अब्राहम (John Abraham) अवॉर्ड फंक्शन और पार्टीज से भी दूर ही रहते हैं। उनके मुताबिक, ज्यादातर अवॉर्ड फंक्शन टीआरपी के लिए होते हैं, जो कि फिक्स रहते हैं। अवॉर्ड फंक्शन मुझे भरोसेमंद नहीं लगते और ये किसी सर्कस के शो की तरह हैं।
जॉन अब्राहम (John Abraham) जब 22 साल के थे तो उन्होंने हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन की फिल्म 'रॉकी 4' देखी। जॉन इससे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने खुद को फिट रखने की कसम खा ली। इसके बाद वो मॉडलिंग करने लगे और 1999 में ग्लैडरेग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट जीता। धीरे-धीरे उन्हें विज्ञापनों और म्यूजिक वीडियोज में काम मिलने लगा। बाद में उन्होंने मुंबई के किशोर नामित कपूर स्कूल से एक्टिंग भी सीखी है।
जॉन अब्राहम (John Abraham) को उनकी फिटनेस के लिए जाना जाता है। उनके मुताबिक, मैं रोज सुबह साढ़े 4 बजे उठ जाता हूं। इसके बाद 45 मिनट वर्कआउट करता हूं। इससे ज्यादा करने की जरूरत भी नहीं होती। जिम में हैवी वेट उठाने के साथ-साथ फ्लेक्सिबिलिटी के लिए चक्रासन, वज्रासन और सूर्य नमस्कार करता हूं। जिम के साथ योग शरीर को तंदुरुस्त रखता है।
बता दें कि जॉन अब्राहम (John Abraham) एक्टिंग के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन चुके हैं। बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' थी, जो महज 5 करोड़ के बजट में बनी थी। हालांकि, फिल्म ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई की थी। पर्सनल लाइफ की बात करें तो कई सालों तक बिपाशा बसु को डेट करने के बाद जॉन ने 2014 की न्यू ईयर ईव पर अमेरिका में प्रिया रुंचाल से शादी कर ली थी।
फिल्मों की बात करें तो जॉन अब्राहम (John Abraham) अब तक 'जिस्म', 'धूम', 'जिंदा', 'वाटर', 'दोस्ताना', 'फोर्स', 'शूटआउट एट वडाला', 'मद्रास कैफे', 'वेलकम बैक', परमाणु, 'सत्यमेव जयते', 'बाटला हाउस', सत्यमेव जयते 2 जैसी 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। 2022 में जॉन अटैक, एक विलेन रिटर्न्स और पठान जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें -
Ankita Lokhande Wedding: वरमाला, फेरे से सिंदूर लगाने तक, देखें TV एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंग का एल्बम
मांग में सिंदूर और लाल चूड़े में दिखी Katrina Kaif, पति Vicky Kaushal संग यूं नजर नई नवेली दुल्हन
काला-चमकीला लहंगा पहन खूब इतराई Sara Ali Khan, गोल-गोल घूमकर दिए इस तरह पोज, ये सेलेब्स भी दिखें
Divyanka Tripathi Birthday: कभी ऐसी दिखती थी TV की इशिता, एक झटके में बदली किस्मत, यूं मिला था ब्रेक
Sameera Reddy Birthday: कभी इस कारण हो गया था 102 किलो वजन, ताने मारने वालों की यूं की थी बोलती बंद