Kareena ने Aamir के बर्थडे पर दिखाया लालसिंह चड्ढा में उनका नया लुक, बढ़ी दाढ़ी में हंसते हुए दिखा एक्टर

Published : Mar 14, 2021, 05:54 PM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 10:06 PM IST
Kareena ने Aamir के बर्थडे पर दिखाया लालसिंह चड्ढा में उनका नया लुक, बढ़ी दाढ़ी में हंसते हुए दिखा एक्टर

सार

आमिर खान (Aamir Khan) आज (14 मार्च) अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर जहां फैन्स की तरफ से बधाइयां मिल रही हैं, वहीं कई फ्रेंड्स गिफ्ट भी दे रहे हैं। इसी बीच, करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने को-स्टार आमिर खान को अलग ही अंदाज में विश किया है। दरअसल, करीना ने फिल्म लालसिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) से उनका नया लुक रवील करते हुए एक खूबसूरत मैसेज लिखा।

मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) आज (14 मार्च) अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर जहां फैन्स की तरफ से बधाइयां मिल रही हैं, वहीं कई फ्रेंड्स गिफ्ट भी दे रहे हैं। इसी बीच, करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने को-स्टार आमिर खान को अलग ही अंदाज में विश किया है। दरअसल, करीना ने फिल्म लालसिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) से उनका नया लुक रवील करते हुए एक खूबसूरत मैसेज लिखा। आमिर खान के नए लुक वाली फोटो के साथ करीना ने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे मेरे लाल… तुम जैसा यहां दूसरा नहीं हो सकता। मैं लोगों को वो जादू दिखाने का इंतजार नहीं कर सकती, जो तुमने हीरा बनकर हमारी फिल्म में कर दिखाया है।’ 

 

बता दें कि इस नए लुक में आमिर खान बढ़ी हुई दाढ़ी और पगड़ी में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म लालसिंह चड्ढा इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। यह फिल्म ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। फिल्म में आमिर खान एक सिख युवक के किरदार में नजर आएंगे, जबकि करीना कपूर उनकी लव इंटरेस्ट का रोल निभा रही हैं। इस फिल्म को आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि डायरेक्टर अद्वैत चंदन हैं।

फिल्म में आमिर और करीना कपूर के अलावा मोना सिंह, पंकज त्रिपाठी और मानव गोहिल भी नजर आएंगे। आमिर के साथ करीना की ये तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों 'थ्री इडियट्स' और 'तलाश' में साथ काम कर चुके हैं। आमिर इस फिल्म में 'लाल सिंह चड्ढा' का रोल प्ले कर रहे हैं। आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग चंडीगढ़, जैसलमेर और हिमाचल प्रदेश की कई खूबसूरत लोकेशंस पर हुई है। 

PREV

Recommended Stories

अक्षय खन्ना की Dhurandhar की इतनी भयानक डिमांड बढ़ाने पड़े शोज, ये हैं 3 नए शो टाइम
Dhurandhar का जवाब देने तैयार पाकिस्तान! इस फिल्म में दिखाएंगे रहमान डकैत के इलाके की कहानी