पटौदी पैलेस में इस खूबसूरत टीचर से स्पैनिश सीख रहे तैमूर, टीचर के बालों में लगाया सुंदर-सा फूल

करीना कपूर (Kareena kapoor) हाल ही में बेटे तैमूर (Taimur) और पति सैफ अली खान के साथ पटौदी पहुंचीं थीं। यहां कुछ दिनों तक रहने के बाद करीना जल्द ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी, जहां वो आमिर खान के साथ अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग करेंगी।

मुंबई। करीना कपूर (Kareena kapoor) हाल ही में बेटे तैमूर (Taimur) और पति सैफ अली खान के साथ पटौदी पहुंचीं थीं। यहां कुछ दिनों तक रहने के बाद करीना जल्द ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी, जहां वो आमिर खान के साथ अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग करेंगी। इसी बीच करीना और तैमूर की पटौदी पैलेस से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें तैमूर अपनी टीचर के साथ बेहद क्यूट लग रहे हैं। 

Latest Videos

इन तस्वीरों में तैमूर अली खान अपनी स्पैनिश टीचर के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। तैमूर इन दिनों स्पैनिश सीख रहे हैं। जब तक वह मुंबई में थे तब तक वह ऑनलाइन क्लास ले रहे थे, लेकिन अब पटौदी पैलेस में उनकी टीचर खुद उनके पास क्लास देने आ गई है।

तैमूर की स्पैनिश टीचर एशलीन एस जॉली गुरुग्राम के पास स्थित पटौदी पैलेस पहुंचीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर तैमूर के साथ फोटो भी शेयर की है। फोटो के साथ एशलीन ने  लिखा- आखिरकार अपने स्पैनिश स्टूडेंट से मेरी मुलाकात हो ही गई। 

एक अन्य फोटो में तैमूर अपनी टीचर के बालों में खूबसूरत सा फूल लगाते दिख रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो फैन्स को करीना और आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की शूटिंग कोरोना के चलते बीच में बंद हो गई थी, जो अब दोबारा शुरू होगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश