सैफ अली खान की फैमिली हुई स्पॉटः तैमूर को समझाती दिखीं करीना कपूर, नींद में मस्त दिखा बेटा जेह- PHOTOS

Published : Aug 14, 2021, 11:40 AM IST
सैफ अली खान की फैमिली हुई स्पॉटः तैमूर को समझाती दिखीं करीना कपूर, नींद में मस्त दिखा बेटा जेह- PHOTOS

सार

करीना कपूर (Kareena Kapoor) शनिवार को बेटे जहांगीर, तैमूर और पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ कलीना एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान करीना ने ब्लैक पैंट और व्हाइट शर्ट पहन रखी थी। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक गॉगल लगाया था।

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) शनिवार को बेटे जहांगीर, तैमूर और पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ कलीना एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान करीना ने ब्लैक पैंट और व्हाइट शर्ट पहन रखी थी। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक गॉगल लगाया था। वहीं, सैफ अली खान जींस और कुर्ते में नजर आए। एयरपोर्ट पर तैमूर इधर-उधर चहलकदमी कर रहे थे, जिस पर करीना ने उन्हें समझाया। वहीं करीना का छोटा बेटा जहांगीर नैनी की गोद में सोता नजर आया। बता दें कि करीना फैमिली के साथ कहीं बाहर गई हैं। 

एयरपोर्ट पर तैमूर ग्रे कलर के लोअर और व्हाइट टी-शर्ट पहने दिखे। शैतानी करते तैमूर को करीना के सर्वेंट ने पकड़ रखा था। बता दें कि करीना फिलहाल तैमूर नहीं बल्कि अपने छोटे बेटे जेह (जहांगीर) के नाम को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, करीना की फैमिली ने पहले बेटे का नाम जेह बताया था, लेकिन अब उन्होंने अपनी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' में इस बात का खुलासा किया है कि उनके छोटे बेटे का पूरा नाम जहांगीर है और जेह उसका शॉर्ट फॉर्म है। 

करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) हाल ही में छोटे बेटे जहांगीर के साथ पापा रणधीर कपूर के घर पहुंचे थे। इस दौरान जहांगीर सैफ अली खान की गोद में नजर आए थे। हालांकि, जहांगीर का चेहरा ठीक से नहीं दिखा था। बता दें कि तैमूर के जन्म के बाद भी नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था। दरअसल, सैफीना ने जब बेटे का नाम तैमूर रखा तो कई हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध किया था। 

तैमूर के जन्म के बाद झेलना पड़ा था दर्द : 
करीना ने अपनी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' में जिक्र किया है कि तैमूर का जन्म अचानक ही सिजेरियन से हुआ था। उसके जन्म के बाद मुझे काफी दर्द झेलना पड़ा था। उन्होंने बताया था- मेरे पास तैमूर को पिलाने के लिए 14 दिन तक दूध नहीं था। मेरा दूध पूरी तरह से सूख गया था। ये दिन काफी मुश्किल भरे रहे। करीना के मुताबिक, मेरी मां बबिता और नर्स मेरे आस-पास ही रहते थे। वे मेरे ब्रेस्ट को बार-बार दबाने की कोशिश करते ताकि दूध निकल आए। यह पहली प्रेग्नेंसी थी, इसलिए इतनी मुश्किल हुई, पर दूसरी प्रेग्नेंसी में यह काफी स्मूथ रहा।
 

PREV

Recommended Stories

2025 में रिलीज हुई इन 8 फिल्मों ने डुबाए मेकर्स के करोड़ों, लिस्ट में 100CR+ की यह फिल्म भी
Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना