करीना कपूर, सुजॉय घोष की बीटीएस तस्वीर हुई वायरल, डॉयरेक्टर ने फैंस से पूछा- कहां से मिली

वायरल पिक्स  में, करीना कपूर खान ने चेक की हुई नीली शर्ट और डेनिम पहनी है, वह सुजॉय के कंधे पर हाथ रखकर खड़ी हैं।  The Devotion of Suspect X फिल्म  के लिए  पूरी टीम  कैमरे के लिए पोज देते हुए मुस्कुरा रही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kareena Kapoor Sujoy Ghosh BTS picture went viral  :  एक फैंस ने एक्ट्रेस करीना कपूर और निर्देशक सुजॉय घोष के साथ द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर बेस्ड अपकमिंग मूवी की एक पिक शेयर की है। ये तस्वीर फिल्म के सेट की है। ये तस्वीर पर्दे के पीछे की है। ट्विटर पर एक प्रशंसक ने वह तस्वीर पोस्ट की, जिसमें मूवी के फ़िल्म की क्रू टीम के साथ देखा गया था।  फैन ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "BTS ..one from #devotionofsuspectx set @sujoy_g #KareenaKapoorKhan ..team work।

फोटो में, करीना ने चेक की हुई नीली शर्ट और डेनिम पहनी थी, क्योंकि वह सुजॉय के कंधे पर हाथ रखकर खड़ी थी, जिन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लैक टी-शर्ट और पैंट्स को चुना है। कैमरे के लिए पोज देते हुए पूरी  टीम मुस्कुरा रही है। सुजॉय घोष ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो को फिर से शेयर करते हुए लिखा, "आपको ये तस्वीरें कैसे मिलती हैं? मुझे चाहिए।" बता दें कि इसका फिल्मांकन पूरे पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर किया गया है।

Latest Videos

 

 

फिल्म की शूटिंग, जापानी बेस्टसेलर द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स का एक रूपांतरण, इसकी शूटिंग जून महीने  में पूरी हुई है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है। इसमें करीना के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा ( Jaideep Ahlawat and Vijay Varma) हैं।

नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर मार्च में कीगो हिगाशिनो ( Keigo Higashino) के 2005 के उपन्यास पर आधारित फिल्म का ऐलान किया था। इस फिल्म के जरिए करीना के ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। 12 वीं स्ट्रीट एंटरटेनमेंट (12th Street Entertainment), नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स (Northern Lights Films) द्वारा सुजॉय के बैनर बाउंडस्क्रिप्ट और सियोल स्थित प्रोडक्शन हाउस क्रॉस पिक्चर्स के सहयोग से निर्मित है।
 

करीना कपूर खान ने भी शेयर की थी एक तस्वीर

फिल्म की शूटिंग खत्म होने की घोषणा करते हुए करीना ने पिछले महीने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। "DSX! सबसे अच्छा क्रू, सबसे अच्छा क्रू, सबसे अच्छा समय ... और मुझे पूरा यकीन है कि सबसे अच्छी फिल्म भी है। तैयार हो जाओ , करीना ने इसके साथ फिल्म की टीम के साथ तस्वीरें भी शेयर की थीं। फिल्म की शूटिंग के बाद करीना अपने पति सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) और अपने बच्चों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान ( Taimur Ali Khan and Jehangir Ali Khan) के साथ छुट्टियां मनाने यूके चली गईं थी।

करीना का वर्क फ्रंट

करीना अगली बार हॉलीवुड हिट फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक लाल सिंह चड्ढा ( Laal Singh Chadha) में दिखाई देंगी, जो 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म में आमिर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य ( Aamir Khan, Mona Singh and Naga Chaitanya) भी हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'