शाहरुख खान ने मन्नत के बाहर दी ईद की मुबारकबाद, वीडियो में देखें SRK के बेटे अबराम का अंदाज़

Published : Jul 10, 2022, 07:14 PM ISTUpdated : Jul 10, 2022, 09:29 PM IST
शाहरुख खान ने मन्नत के बाहर दी ईद की मुबारकबाद, वीडियो में देखें  SRK के  बेटे अबराम का अंदाज़

सार

शाहरुख खान और अबराम ईद पर अपने मुंबई स्थित घर के बाहर  इंतजार कर रहे प्रशंसकों से मिलने पहुंचे। इस मौके पर फैंस का अभिवादन करने के बाद दोनों मन्नत के अंदर चले गए। देखिए उनकी तस्वीरें और वीडियो।  

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) ने अपने मुंबई स्थित घर मन्नत के बाहर तैनात अपने फैंस को ईद की बधाई दी है। रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर, कई फैन अकाउंट्स ने शाहरुख के अपने सबसे छोटे बेटे अबराम खान के साथ मन्नत के एंट्री गेट पर स्थित लोहे की बालकनी पर खड़े होने की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। इस मुलाकात के समय  शाहरुख ने सफेद टी-शर्ट, नीली डेनिम, जूते और गहरे रंग का धूप का चश्मा पहना था। अब्राम ने लाल टी-शर्ट, काली पैंट और स्नीकर्स का ऑप्शन चुना था ।

 


6 मिनट तक रहे फैंस के सामने
ट्विटर पर एक फैन अकाउंट द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में शाहरुख अपने सभी फैन्स का हाथ हिलाते और थम्स-अप साइन करते नजर आ रहे हैं। वह अपने फैंस  को किस करते हुए भी नजर आए। इस दौरान शाहरूख खान ने अबराम से भी बात की, इसके बाद बेटे ने भी फैंस को रिप्लाई किया । 6 मिनटों के लिए अपने फैंस से मिलने के बाद, शाहरुख और अबराम बालकनी से उतरे और मन्नत के अंदर चले गए।

मई के महीने में भी दी थी ईद की बधाई
इस साल यह दूसरी बार है जब शाहरुख ने अपने फैंस को ईद की बधाई दी है। इससे पहले मई में, एक्टर ने अपने प्रशंसकों से ईद पर उसी स्थान पर मुलाकात की थी। बाद में, शाहरुख ने ट्विटर पर अपने लाखों फॉलोअर्स के साथ मन्नत के पास इसी जगह पर खड़े होकर हाथ लहराते हुए दो सेल्फी शेयर की थीं, उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "ईद पर आप सभी से मिलकर कितना अच्छा लगा... अल्लाह आपको प्यार भरी खुशियां दे, फैंस के उजज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने ईद मुबारक की मुबारकबाद दी थी। 

ट्विटर पर किए ज़ोरदार कॉमेन्ट

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में, जैसे ही शाहरुख उनसे मिलने आए, प्रशंसकों को मन्नत की ओर दौड़ते देखा गया। एक फैन ने ट्विटर पर शाहरुख और अबराम की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "वो अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं। 
 

ये भी पढ़ें
न सच्चा प्यार मिला न रास आई शादी, 63 साल की उम्र में अकेले जिंदगी गुजार रही संगीता बिजलानी

लगातार फ्लॉप के बाद अब एक्शन मोड में साउथ स्टार प्रभास, जानें किन प्रोजेक्ट पर कर रहे कड़ी मेहनत

हेमा मालिनी ने ठुकरा दी थी इस एक्टर की मोहब्बत, टूटा दिल तो लिया था एक चौंंकाने वाला फैसला

850 साल पुराने इस मंदिर में शादी करेंगे पायल रोहतगी-संग्राम सिंह, फेरे लेने से पहले की खास पूजा

ये क्या पहन सड़कों पर घूमती नजर आई मलाइका अरोड़ा, इस हाल में देख लोग हो रहे कन्फ्यूज, PHOTOS

PREV

Recommended Stories

'धुरंधर' ने लगा दी आग! लेकिन ओपनिंग वीकेंड पर नहीं तोड़ पाई 2025 में रिलीज हुई 2 फिल्मों का रिकॉर्ड
'मुझे आपकी बहुत याद आती...', धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर बेटी ईशा देओल हुईं इमोशनल