नेहा कक्कड़ और उनके पति का मस्ती भरे डांस का वीडियो वायरल, देखते ही लोग बोले- सबके सब नशे में हैं

Published : Jul 10, 2022, 12:55 PM IST
नेहा कक्कड़ और उनके पति का मस्ती भरे डांस का वीडियो वायरल, देखते ही लोग बोले- सबके सब नशे में हैं

सार

वीडियो किसी बर्थडे पार्टी का प्रतीत होता है। नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत को इस तरह ज़मीन पर लेटकर डांस करते देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें नशे में बता रहे हैं तो कुछ उनसे पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें झाडू लगाने का ठेका मिला है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क.  बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha kakkar) और उनके पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें ज़मीन पर पीठ के बल लेटकर नागिन डांस करते देखा जा सकता है। वीडियो किसी बर्थडे पार्टी का बताया जा रहा है। बैकग्राउंड में सलमान खान स्टारर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में मीका सिंह द्वारा गाया गया पॉपुलर सॉन्ग 'आज की पार्टी मेरी तरफ से' स्पष्ट रूप से बजता सुना जा सकता है। कई अन्य गाने भी प्ले लिस्ट में सुनाई दे रहे हैं। 

रोहनप्रीत ने शेयर किया वीडियो

वीडियो में कहीं नेहा और रोहन ज़मीन पर लेटकर डांस कर रहे हैं तो कहीं उन्हें रोमांटिक अंदाज़ में पोज देते देखा जा सकता है। रोहनप्रीत ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसकी शुरुआत में उन्होंने लिखा है, "अगर आपका पार्टनर बिना शराब के इस तरह से डांस कर सकता है तो उससे शादी कर लीजिए।" वीडियो के अंत में रोहन ने 'मिस यू नेहू' लिखा है।  वीडियो में कैप्शन में रोहन लिखते हैं, "लाडो तेरी बहुत याद आ रही है, जल्दी आ जाओ प्लीज नेहू।" नेहा ने रोहन के प्यार भरे वीडियो को देखने के बाद जवाब में लिखा है, "Wow! मैं जल्दी ही घर आ रही हूं लव।"

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स

रोहनप्रीत और नेहा का वीडियो देखने के बाद लोग उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "मैं अपने आपको यह क्यूट वीडियो बार-बार देखने से नहीं रोक पा रही हूं।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "लाडो आजा जल्दी, पाजी इंतज़ार भी कर लो थोड़ा।" एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा है, "यह कैसा डांस है नेहू?" एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा है, "सबके सब नशे में हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "पागल हो गए ये तो।" एक यूजर ने लिखा है, "झाड़ू लगाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है क्या।"

कई फिल्मों में सुनाई देगी नेहा की आवाज़

34 साल की नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर 2020 को उम्र में 7 साल छोटे रोहनप्रीत से शादी की थी, जो पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा का पिछला गाना 'बधाई दो' में आया 'गोल गप्पा' था। आने वाली 'हिट : द फर्स्ट केस', 'एक विलेन रिटर्न्स', 'रक्षा बंधन', 'लाल सिंह चड्ढा' और 'लाइगर' जैसी फिल्मों में भी नेहा की आवाज़ सुनाई देगी।

और पढ़ें...

SHOCKING : कपूर परिवार के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे सदस्य हैं रणबीर कपूर, उनसे पहले कोई 9वीं भी पास नहीं हुआ

 

Payal Rohatgi Wedding : 12 साल डेटिंग के बाद पायल रोहतगी ने की संग्राम सिंह शादी, देखें 9 PHOTOS

प्रेम चोपड़ा ने 250 तो रंजीत ने 150 से ज्यादा बार किया हीरोइन का RAPE, ये हैं पर्दे के 5 सबसे बड़े रेपिस्ट

बॉलीवुड से ज्यादा साउथ में उड़ा भगवान शंकर का मजाक, ये 6 फ़िल्में देख चकरा जाएगा माथा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Sunny Deol की 5 सबसे अमीर हसीनाएं, एक की दौलत में बन जाए बॉर्डर 2 जैसी 28 फिल्में
SRK और एटली का नया प्रोजेक्ट? Jawan 2 पर भी आ गई अपडेट