- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- हेमा मालिनी ने ठुकरा दी थी इस एक्टर की मोहब्बत, टूटा दिल तो लिया था एक चौंंकाने वाला फैसला
हेमा मालिनी ने ठुकरा दी थी इस एक्टर की मोहब्बत, टूटा दिल तो लिया था एक चौंंकाने वाला फैसला
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड फिल्मों में एक से बढ़कर एक किरदार निभाने वाले एक्टर संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) की आज यानी 9 जुलाई की 84वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 1938 को सूरत में हुआ था। कम ही लोग जानते हैं कि उनका असली नाम हरिभाई जरीवाला था और दोस्त उन्हें हरि भाई के नाम से पुकारते थे। लेकिन फिल्मों में आने के लिए उन्होंने अपने नाम बदल लिया था। संजीव कुमार फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे है। कहा जाता है कि वे हेमा मालिनी (Hema Malini) से बेइंतहा मोहब्बत करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन ड्रीम गर्ल के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। रिश्ता ठुकरा देने के बाद संजीव कुमार ने ताउम्र शादी न करने का फैसला लिया था। हालांकि, एक एक्ट्रेस यानी सुलक्ष्णा पंडित उन्हें दिलोजान से चाहती थी लेकिन संजीव कुमार ने उन्हें नहीं अपनाया। नीचे पढ़ें संजीव कुमार की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से...
/ Updated: Jul 09 2022, 06:29 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
1972 में आई फिल्म सीता और गीता में संजीव कुमार ने हेमा मालिनी के साथ पहली काम किया था। हालांकि, इस फिल्म में धर्मेंद्र भी थे। शूटिंग सेट पर संजीव, हेमा को देखते ही अपना दिल हार बैठे थे।
संजीव कुमार, हेमा मालिनी से इस कदर प्यार करते थे कि रिश्ता लेकर उनके घर तक पहुंच गए थे। लेकिन हेमा मालिनी की मां ने यह कहकर शादी की प्रपोजल ठुकरा दिया था कि वे अपनी बेटी की शादी बिरादरी वाले के साथ करेगी।
कहा जाता है कि हेमा मालिनी भी उस वक्त संजीव कुमार को पसंद करने लगी थी लेकिन मां के फैसले के आगे वे कुछ नहीं कर सकी। हेमा से रिश्ता न होने पर संजीव कुमार को बड़ा धक्का लगा था और इसके बाद उन्होंने कभी भी शादी न करने का फैसला लिया था।
फिल्म इंडस्ट्री में संजीव कुमार के लिए यह बात काफी मशहूर थी कि वे काफी कंजूस थे और औरतों पर शक करते थे। उन्हें लगता था कि औरतें उनके करीब इसलिए आना चाहती थी कि वे उनकी दौलत हथिया सके।
संजीव कुमार ने अपने करियर में कई किरदार निभाए। आज भी उन्हें शोले के ठाकुर के नाम से जाता है। वहीं, एक फिल्म में उन्होंने 9 कैरेक्टर प्ले किए। 1970 में आई फिल्म खिलौना में उन्होंने पागल का किरदार निभाया था। वहीं, फिल्म दस्तक में उन्हें अपने रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था।
संजीव कुमार ने अपने करियर के शुरुआत में गुजराती नाटकों में काम किया था। उन्होंने फिल्म हम हिन्दुस्तानी से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में सुनील दत्त और आशा पारेख लीड रोल में थे।
संजीव कुमार ने हमेशा स्क्रीन पर अपने किरदारों के साथ प्रयोग किया। उन्होंने आंधी, शोले, अनामिका, कोशिश, अंगूर, खिलौना, उलझन, नौकर, मौसम, त्रिशूल, जानी दुश्मन, नमकीन, पति पत्नी और वो, हीरो, शतरंज के खिलाड़ी, अनोखी रात, दासी, अनहोनी, सत्यकाम जैसी कई फिल्मों में काम किया।
ये भी पढ़ें
850 साल पुराने इस मंदिर में शादी करेंगे पायल रोहतगी-संग्राम सिंह, फेरे लेने से पहले की खास पूजा
ये क्या पहन सड़कों पर घूमती नजर आई मलाइका अरोड़ा, इस हाल में देख लोग हो रहे कन्फ्यूज, PHOTOS
लगातार फ्लॉप के बाद कम नहीं हुई अक्षय-सलमान-शाहरुख की फीस, इनका अमाउंट सुन चकरा जाएगा माथा
1450 करोड़ की प्रॉपर्टी वाले करन जौहर को आखिर क्यों बचपन में झेलनी पड़ी थी ऐसी जिल्लत
जब इन 2 एक्ट्रेस को ऋषि कपूर ने दिखाई थी उनकी औकात, बेटे का मजाक उड़ता देख हुए थे आगबबूला