Bhool Bhulaiyaa 2: इतने करोड़ पहुंची कार्तिक आर्यन की फिल्म की कमाई, अभी भी बरकरार है मूवी का जलवा

Published : Jun 02, 2022, 01:22 PM IST
Bhool Bhulaiyaa 2: इतने करोड़ पहुंची कार्तिक आर्यन की फिल्म की कमाई, अभी भी बरकरार है मूवी का जलवा

सार

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने अभी भी बॉक्सऑफिस पर अपना कब्जा जमा रखा है। फिल्म ने 13 दिनों में करीब 137.54 करोड़ रुपए कमा लिए है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) इन दिनों बॉक्सऑफिस पर अपने दबदबा बनाए बैठी है। फिल्म की रिलीज को 13 दिन हो गए है और इतने दिनों में इसकी कमाई का आंकड़ा 137.54 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। क्रिटिक्स का मानना है कि फिल्म को इस वीकेंड भी अच्छा रिसपॉन्स मिल सकता है। बता दें कि 20 मई को रिलीज हुई फिल्म ने इस हफ्ते भी अच्छी कमाई की। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो भूल भुलैया 2 जल्द ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार लेगी और 175 करोड़ की दौड़ में शामिल हो जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के 10 के अंदर ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली थी। बता दें कि फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा अडवाणी, तब्बू, संजय मिश्रा, राजपाल यादव लीड रोल में है।


भूल भुलैया 2 की इस हफ्ते की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कुछ देर पहले ट्विट करके फिल्म भूल भुलैया की कमाई के आंकड़े के बारे में जानकारी दी थी। बता दें कि फिल्म ने दूसरे वीकेंड के शुक्रवार को 6.52 करोड़, शनिवार को 11.35 करोड़ और रविवार को 12.77 करोड़ रुपए कमाए थे। बात इस हफ्ते की करें तो फिल्म ने सोमवार को 5.55 करोड़, मंगलवार को 4.85 करोड़ और बुधवार को 4.45 करोड़ रुपए कमाए थे। बता दें कि फिल्म ने 13 दिन में करीब 137.54 करोड़ रुपए कमा लिए है। अब फिल्म का टारगेट 150 करोड़ का आंकड़ा छूना है। बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लाइफलाइट कलेक्शन को पछाड़ कर आगे निकल चुकी है, लेकिन फिल्म अभी द कश्मीर फाइल्स से पीछे है। 


15 साल बाद आया सीक्वल
बता दें कि अक्षय कुमार और विद्या बालन के फिल्म भूल भुलैया 15 साल पहले आई थी। इसी फिल्म का सीक्वल 20 मई को रिलीज हुआ। फिल्म कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की जोड़ी है। इस फिल्म को अनीज बज्मी ने डायरेक्ट किया है। भूल भुलैया 2 उस वक्त सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी जब साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 तांडव कर रही थी। लेकिन कार्तिक की फिल्म बॉक्सऑफिस पर अपनी जगह बनाने में सफल रही। 

 

ये भी पढ़ें
क्या इन 2 फिल्मों के आगे टिक पाएगी अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, जानें फर्स्ट डे कलेक्शन का गणित

KK Antim Darshan: चेहरे पर उदासी और दिल में गम लिए नजर आए सिंगर अभिजीत और सलीम मर्चेंट, ये भी हुए स्पॉट

जब सोनाक्षी सिन्हा को रीना रॉय की बेटी कहने लगे थे सभी, तो आपा खो बैठी थी शत्रुघ्न सिन्ही की प्रेमिका

आमिर खान की बेटी ने ब्वॉयफ्रेंड संग रिलेशनशिप के 2 साल पूरे होने पर मनाया जश्न, देखें 7 Hot Photos

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?