भूल भुलैया 2 से कार्तिक आर्यन ने बनाया ये नया रिकॉर्ड, अपनी इन फिल्मों को इस मामले में दी पटकनी

Published : May 24, 2022, 06:45 AM IST
भूल भुलैया 2 से कार्तिक आर्यन ने बनाया ये नया रिकॉर्ड, अपनी इन फिल्मों को इस मामले में दी पटकनी

सार

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही है। केजीएफ 2 के बाद शायद यही एक ऐसी फिल्म ने जिसमें वीकेंड पर 50 करोड़ पार का कलेक्शन किया है।

मुंबई. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म  भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) ने रिलीज के साथ बॉक्सऑफिस पर हंगामा मचा दिया। फिल्म की कहानी में नए ट्विस्ट और टर्न ने दर्शकों को आकर्षित किया। बता दें कि फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही 55.96 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है। बता दें कि कार्तिक के करियर की ये पहली ऐसी फिल्म ने जिसने पहले वीकेंड में इतने कमाई की। इस फिल्म के मुकाबले उनकी कोई दूसरी फिल्म वीकेंड में इतनी कमाई नहीं कर पाई। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं, दूसरे ने फिल्म की कमाई 12.40 करोड़ रुपए थी। तीसरे दिन तो फिल्म ने कमाई के मामले में जबरदस्त हाथ मारा। रविवार वीकेंड पर फिल्म ने  23.51 करोड़ रुपए कमाए। 

 


कार्तिक आर्यन ने बनाया नया रिकॉर्ड 
आपको बता दें कि फिलम भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन के करियर एक नया मोड़ लेकर आई है। उनकी अब तक की रिलीज हुई सभी फिल्मों में से भूल भुलैया 2 एक ऐसी फिल्म है, जिसने वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है। उनकी पिछली सारी फिल्मों में ऐसी कोई नहीं है जो वीकेंड पर कलेक्शन के मामले में 50 करोड़ पार कर पाई हो। 2015 में आई उनकी फिल्म प्यार का पंचनामा 2 पहले वीकेंड 21.5 करोड़ रुपए की कमाई कर पाई थी। इस फिल्म में उनके साथ नुररत बरूचा, सनी सिंह और सोनाली सहगल लीड रोल में थे। वहीं, 2018 में आई उनकी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने पहले वीकेंड 26.57 करोड़ रुपए कमाए थे। इस पिल्म में उनके साथ नुरसत बरूचा और सनी सिंह लीड रोल में थे। 

 


लव आजकल भी रह गऊ पीछे
कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छिपी जो 2019 में आई थी और जिसने बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई की थी, उससे भी वीकेंड कमाई के मामले में भूल भुलैया आगे निकल गई। फिल्म लुका छिपी ने वीकेंड 32.13 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में थी। वहीं, इसी साल रिलीज हुई फिल्म पति पत्नी और वो ने वीकेंड ने 35.94 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में कार्तिक के साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर थी। हालांकि, फिल्म को बॉक्सऑफिस पर खास रिसपॉन्स नहीं मिला था। वहीं, सारा अली खान के साथ 2020 में आई फिल्म लव आजकल 2 ने वीकेंड पर 28.51 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ये फिल्म 2009 में आई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की मूवी लव आज कल का रीमेक थी। 


- बात कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की करें तो वे आखिरी बार फिल्म धमाका में नजर आए थे। ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में थी। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो फ्रेडी, शहजादा और कैप्टन इंडिया में नजर आएंगे। इनमें से कुछ फिल्मों की शूटिंग पूरी हो गई है और कुछ की चल रही है। शहजादा और फ्रेडी इसी साल रिलीज हो सकती है। 

 

ये भी पढ़ें
तारक मेहता की बबीता जी ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, सेक्सी लुक देख हाथ से फिसला सभी का दिल, PHOTOS

8 साल के करियर में टाइगर श्रॉफ ने की सिर्फ 9 फिल्में, फिर भी हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक

65 की उम्र में भी 30 के दिखते हैं अनिल कपूर, फिट रहने सुबह उठते ही करते है ये काम, 1 चीज से रहते है दूर

बिकिनी में समुंदर से निकली 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' की प्रिया तो फटी की फटी रह गई सबकी आंखें, PHOTOS

लड़के ने की छेड़छाड़ तो गुस्साई दिशा पाटनी ने की जमकर धुलाई, पहले मारे धूंसे फिर चलाई लात, VIDEO

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 Day 1 Collection: सनी देओल की फिल्म की बंपर ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़
Sunny Deol की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में, क्या इनको पछाड़ पाएगी बॉर्डर 2?