- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 8 साल के करियर में टाइगर श्रॉफ ने की सिर्फ 9 फिल्में, फिर भी हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक
8 साल के करियर में टाइगर श्रॉफ ने की सिर्फ 9 फिल्में, फिर भी हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक
मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार किड्स है, जिन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई। आज इंडस्ट्री में उनका नाम सुपरस्टार्स में लिया जाता है और इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है। इन्हीं में से एक है टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)। टाइगर ने आज यानी 23 मई को बॉलीवुड में अपने 8 साल पूरे कर लिए है। बता दें कि उनकी फिल्म हीरोपंती (Heropanti) 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) लीड रोल में थी। फिल्म के डायरेक्टर शब्बीर खान थे और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूसर किया था। आपको बता दें कि टाइगर ने अपने 8 साल के फिल्मी करियर में महज 9 फिल्मों में काम किया। इनमें से कुछ फिल्में हिट रही तो कुछ फ्लॉप, लेकिन फिर भी दर्शक टाइगर के स्टाइल और लुक के दीवाने है। आपको बता दें कि इतनी कम फिल्मों में काम करने के बाद भी करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक है। नीचे पढ़ें टाइगर श्रॉफ की लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ खास बातें...

आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ इंडस्ट्री के सुपरस्टार जैकी श्रॉफ के बेटे है। सुपरस्टार का बेटा होने के बाद भी टाइगर ने अपने दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई।
टाइगर श्रॉफ फैन्स के बीच अपने स्टाइल और लुक की वजह से काफी फेमस है। वहीं, आपको बता दें कि महज 9 फिल्मों में काम करने वाले टाइगर करीब 110 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है।
टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में मुंबई के पॉश एरिया एक अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 31.5 करोड़ रुपए है। इस अपार्टमेंट में 8 बेडरूम है।
बात टाइगर श्रॉफ की लाइफस्टाइल की करें तो वे आलीशान जिंदगी जीना पसंद करते है। उनके पास शानदान अपार्टमेंट के साथ ही कई लग्जरी कारें भी है, जिनकी कीमत करोड़ों में है।
टाइगर श्रॉफ लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देते है। फीमेल फैन्स उनकी धांसू बॉडी और लुक की दीवानी है।
टाइगर श्रॉफ की फीस की बात करें तो मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें अपकमिंग फिल्म गणपत के दोनों पार्ट के लिए करीब 50 करोड़ रुपए फीस मिली है।
टाइगर श्रॉफ अपनी तथाकथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी लाइमलाइट में बने रहते है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अफेयर की बात कबूल नहीं की है।
ये भी पढ़ें
बिकिनी में समुंदर से निकली 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' की प्रिया तो फटी की फटी रह गई सबकी आंखें, PHOTOS
लड़के ने की छेड़छाड़ तो गुस्साई दिशा पाटनी ने की जमकर धुलाई, पहले मारे धूंसे फिर चलाई लात, VIDEO
सेक्सी-बोल्ड लुक से हंगामा करने वाली उर्फी जावेद ने फिर ढाया कहर, PHOTOS में देखें आखिर क्या हुआ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।