भूल भुलैया 2 से कार्तिक आर्यन ने बनाया ये नया रिकॉर्ड, अपनी इन फिल्मों को इस मामले में दी पटकनी

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही है। केजीएफ 2 के बाद शायद यही एक ऐसी फिल्म ने जिसमें वीकेंड पर 50 करोड़ पार का कलेक्शन किया है।

मुंबई. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म  भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) ने रिलीज के साथ बॉक्सऑफिस पर हंगामा मचा दिया। फिल्म की कहानी में नए ट्विस्ट और टर्न ने दर्शकों को आकर्षित किया। बता दें कि फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही 55.96 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है। बता दें कि कार्तिक के करियर की ये पहली ऐसी फिल्म ने जिसने पहले वीकेंड में इतने कमाई की। इस फिल्म के मुकाबले उनकी कोई दूसरी फिल्म वीकेंड में इतनी कमाई नहीं कर पाई। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं, दूसरे ने फिल्म की कमाई 12.40 करोड़ रुपए थी। तीसरे दिन तो फिल्म ने कमाई के मामले में जबरदस्त हाथ मारा। रविवार वीकेंड पर फिल्म ने  23.51 करोड़ रुपए कमाए। 

 

Latest Videos


कार्तिक आर्यन ने बनाया नया रिकॉर्ड 
आपको बता दें कि फिलम भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन के करियर एक नया मोड़ लेकर आई है। उनकी अब तक की रिलीज हुई सभी फिल्मों में से भूल भुलैया 2 एक ऐसी फिल्म है, जिसने वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है। उनकी पिछली सारी फिल्मों में ऐसी कोई नहीं है जो वीकेंड पर कलेक्शन के मामले में 50 करोड़ पार कर पाई हो। 2015 में आई उनकी फिल्म प्यार का पंचनामा 2 पहले वीकेंड 21.5 करोड़ रुपए की कमाई कर पाई थी। इस फिल्म में उनके साथ नुररत बरूचा, सनी सिंह और सोनाली सहगल लीड रोल में थे। वहीं, 2018 में आई उनकी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने पहले वीकेंड 26.57 करोड़ रुपए कमाए थे। इस पिल्म में उनके साथ नुरसत बरूचा और सनी सिंह लीड रोल में थे। 

 


लव आजकल भी रह गऊ पीछे
कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छिपी जो 2019 में आई थी और जिसने बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई की थी, उससे भी वीकेंड कमाई के मामले में भूल भुलैया आगे निकल गई। फिल्म लुका छिपी ने वीकेंड 32.13 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में थी। वहीं, इसी साल रिलीज हुई फिल्म पति पत्नी और वो ने वीकेंड ने 35.94 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में कार्तिक के साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर थी। हालांकि, फिल्म को बॉक्सऑफिस पर खास रिसपॉन्स नहीं मिला था। वहीं, सारा अली खान के साथ 2020 में आई फिल्म लव आजकल 2 ने वीकेंड पर 28.51 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ये फिल्म 2009 में आई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की मूवी लव आज कल का रीमेक थी। 


- बात कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की करें तो वे आखिरी बार फिल्म धमाका में नजर आए थे। ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में थी। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो फ्रेडी, शहजादा और कैप्टन इंडिया में नजर आएंगे। इनमें से कुछ फिल्मों की शूटिंग पूरी हो गई है और कुछ की चल रही है। शहजादा और फ्रेडी इसी साल रिलीज हो सकती है। 

 

ये भी पढ़ें
तारक मेहता की बबीता जी ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, सेक्सी लुक देख हाथ से फिसला सभी का दिल, PHOTOS

8 साल के करियर में टाइगर श्रॉफ ने की सिर्फ 9 फिल्में, फिर भी हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक

65 की उम्र में भी 30 के दिखते हैं अनिल कपूर, फिट रहने सुबह उठते ही करते है ये काम, 1 चीज से रहते है दूर

बिकिनी में समुंदर से निकली 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' की प्रिया तो फटी की फटी रह गई सबकी आंखें, PHOTOS

लड़के ने की छेड़छाड़ तो गुस्साई दिशा पाटनी ने की जमकर धुलाई, पहले मारे धूंसे फिर चलाई लात, VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts