Kartik Aaryan ने अपनी शादी के लिए दे दिया ग्रीन सिग्नल ! भूल भूलैया-2 की 150 करोड़ की कमाई ने बढ़ा दी डिमांड

कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) बॉलीवुड के मोस्ट eligible bachelor हैं। वे बॉलीवुड के सबसे योग्य कुंवारे लड़कों में से एक हैं। एक्टर से  हाल ही में उनकी शादी की प्लान के बारे में पूछा गया, इसको लेकर उन्होंने मज़ाक -मज़ाक में ऐसी बात कह दी कि मीडिया में चर्चा शुरू हो गई है।    

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kartik Aaryan gave green signal for his marriage :  सेलिब्रिटी होने पर हर समय चारों तरफ कोई ना कोई मौजूद रहता है। वहीं यदि मेल-फीमेल एक्टर बैचलर है तो फिर हर इंटरव्यु में उनसे शादी को लेकर जरूर सवाल - जवाब किया जाता है। सेलेब्रिटी को हर समय मीडिया घेरे रहती है। ऐसे में  सेलेब्स न सिर्फ अपने प्रोफेशनल बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। फैंस हमेशा अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की लव लाइफ के बारे में जानने के लिए भी उत्साहित रहते हैं। 

कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) बॉलीवुड के मोस्ट eligible bachelor हैं। वे बॉलीवुड के सबसे योग्य कुंवारे लड़कों में से एक हैं। एक्टर से  हाल ही में उनकी शादी की प्लान के बारे में पूछा गया, इसको लेकर उन्होंने मज़ाक -मज़ाक में ऐसी बात कह दी कि मीडिया को बातें बनाने का मसाला मिल गया है। 

Latest Videos

कार्तिक आर्यन ने अपनी शादी पर कह दी बड़ी बात
 कार्तिक ने इंटरएक्टिव सेशन के दौरान माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ऐसा कुछ कहदिया कि उनकी शादी को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई हैं। कार्तिक आर्यन को 'मिस्टर मोस्ट एलिजिबल बैचलर' कहा गया और उनसे पूछा गया कि क्या वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस पर, कार्तिक, ने जो कहा उससे आप सरप्राइज हो जाएंगे। उन्होंने  जवाब दिया “Eligible se taken toh karao phir marriage ki baat karenge. Eligible eligible mein single hi reh jaoonga “.

कार्तिक का वर्क फ्रंट 
इस बीच, वर्क फ्रंट बारे में बात करें तो, कार्तिक इस समय कियारा आडवाणी और तब्बू ( Kiara Advani and Tabu ) के साथ अपनी पिछली रिलीज़ भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) की अपार सफलता का जश्न मना रहे हैं। इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।  यह फिल्म अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) की 2007 की रिलीज़ भूल भुलैया की सीक्वल है। इसे अच्छा रिएक्शन मिला है।  अब तक, कार्तिक के पास फिल्मों की लंबी लाइनअप है जिसमें शहजादा भी शामिल है, जो अल्लू अर्जुन की हिट फिल्म अला वैकुंटापुरमुलु (Ala Vaikuntapurramuloo) का रीमेक  है। इसके अलावा, वह फ्रेडी, हंसल मेहता की कैप्टन इंडिया और समीर विदवान्स ( Freddy, Hansal Mehta’s Captain India and Sameer Vidwans) की प्रेम गाथा में भी दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें
47 की उम्र में भी कुंवारी है एकता कपूर, पापा की एक बात क्या मानी अभी तक नहीं बसा पाई अपना घर

एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा का दिखा इतना बोल्ड लुक, चमकीली भड़कीली ड्रेस में नजर आई सेक्सी, PHOTOS

बिकिनी टॉप में नागार्जुन की Ex बहू ने दिखाया बोल्ड अवतार, सामंथा की अदाएं देख छूटा पसीना, PHOTOS

आखिर एकता कपूर के वो कौन से 10 सीरियल है, जो लोगों से नहीं हुए थे बर्दाश्त, देखते ही पीटा था माथा

PHOTOS: खूबसूरती में मां रवीना टंडन को भी मात देती है बेटी राशा, अदाएं दिखाने में नहीं किसी हीरोइन से कम

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़