
मुंबई. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के नाना का निधन हो गया है। उन्होंने नाना के गुजर जाने की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी है। उन्होंने नाना के साथ अपनी एक बचपन की फोटो शेयर की है। कार्तिक ने लिखा- उम्मीद है कि आपके जैसा स्वैग किसी दिन हासिल कर पाऊंगा। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। नानू। कार्तिक ने जो फोटो शेयर की है उसमें वे रेड कलर की ड्रेस पहने दिख रहे हैं। साथ ही उनके नानू उन्हें गोद में उठाए हैं। कार्तिक की पोस्ट पर फैन्स के साथ ही कई सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं।
- भूमि पेडनेकर ने हाथ जोड़े हुए इमोजी शेयर की है तो निमरत कौर, हुमा कुरैशी और अनिता श्रॉफ ने भी शोक व्यक्त किया है। कई फैन्स भी अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
- वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म धमाका को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म में वे एक अलग ही किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा वे भूल भूलैया 2 और सत्यनारायण की कथा में दिखेंगे। कार्तिक, अल्लू अर्जुन स्टारर अल वैंकुठपुरमलो के हिंदी रीमेक को लेकर भी खबरों में है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन नजर आएंगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।