कृति सेनन के 32वें जन्मदिन पर उन्हें विश करते हुए कार्तिक आर्यन ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को देखते ही दोनों के फैंस उनसे एक-दूसरे से शादी करने की मिन्नतें करने लगे। वहीं डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने भी कहा कि दोनों साथ में अच्छे लगते हैं...
एंटरटेनमेंट डेस्क. कृति सेनन बुधवार को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। इस साल वे फिल्म 'शहजादा' के सेट पर वर्किंग बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उनके को-स्टार कार्तिक आर्यन ने उन्हें विश करते हुए उनके साथ एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में कार्तिक, कृति को केक खिलाते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'डाइट नहीं तोड़ी लड़की ने, सिर्फ पोज किया मेरे लिए। शहजादा की तरफ से परमसुंदरी को हैप्पी बर्थडे।' कार्तिक के इस कैप्शन के जवाब में कृति ने लिखा, 'शुक्रिया, फोटो खिंचवाने के बाद मेरे हिस्से का पूरा केक खाने के लिए।' कार्तिक-कृति की यह फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई और दोनों के बीच की केमिस्ट्री को देखते हुए फैंस उनसे कहने लगे कि दोनों को शादी कर लेनी चाहिए।
यूजर्स बोले, 'एक दूसरे के लिए बने हो'
कार्तिक की इस पोस्ट पर जहां कुछ यूजर्स ने कृति को जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दीं। वहीं कुछ यूजर्स ने दोनों को एक-दूसरे के लिए परफेक्ट बताया। एक यूजर ने कमेंट किया, 'आप लोग एक दूसरे के लिए ही बने हो।' वही दूसरे ने लिखा, 'आप दोनों शादी करलो यार।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'शहजादा और शहजादी।'
अभिषेक कपूर बोले- दोनों साथ में अच्छे लगते हो
फैंस के ऐसे कमेंट्स के बीच 'केदारनाथ' फेम डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने भी मजेदार कमेंट किया। अभिषेक ने कार्तिक और कृति की इस तस्वीर पर लिखा, 'हैपी बर्थडे कृति। तुम्हारा यह साल धमाकेदार हो। तुम दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हो। एकदम शहजादा और शहजादी।'
इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं कार्तिक और कृति सेनन
बता दें कि कार्तिक और कृति इन दिनों फिल्म 'शहजादा' की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'अला वैकुंठपुरमरलु' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। इसके अलावा दोनों एक्टर्स पहले ही 'लुका छुपी' जैसी फिल्म पर साथ काम कर चुके हैं। कृति के पास 'शहजादा' के अलावा 'भेड़िया', 'गणपत' और 'आदिपुरुष' जैसी फिल्में हैं। वहीं कार्तिक आर्यन के पास 'फ्रेडी', कबीर खान की एक एक्शन फिल्म और 'सत्या' जैसी फिल्में शामिल हैं।
और पढ़ें...
सेक्सी ब्रालेट पहनकर करीना कपूर खान ने मचाया तहलका, ट्रोलर्स ने बुलाया 'आंटी'
दोस्त की बाहों में तोड़ा था 'भाभी जी...' के मलखान ने दम, बोले- यह मेरे लिए सबसे दर्दनाक फीलिंग है
'एक विलेन रिटर्न्स' के प्रमोशन के दौरान दिशा पाटनी ने यूं ढाया कहर, कभी मिली तारीफ तो कभी हुईं ट्रोल