VIDEO: कार्तिक आर्यन ने चंकी पांडे की बेटी को भीड़ में लगाई फटकार, बोले, 'तू यहां आई क्यों है'

Published : Sep 01, 2019, 12:43 PM ISTUpdated : Sep 02, 2019, 08:49 PM IST
VIDEO: कार्तिक आर्यन ने चंकी पांडे की बेटी को भीड़ में लगाई फटकार, बोले, 'तू यहां आई क्यों है'

सार

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2' बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

मुंबई. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक्टर अनन्या पांडे को डांटते-फटकारते नजर आए। इसके बाद एक्ट्रेस के भी एक्सप्रेशन देखने वाले थे। दरअसल, इन दिनों दोनों स्टार्स लखनऊ में फिल्म 'पत‍ि-पत्नी और वो' शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में वे वहां की मशहूर टी स्टॉल पर चाय पीने के लिए जाते हैं और अनन्य कहती हैं कि उन्हें चाय से एलर्जी है तो इस पर कार्तिक नाराज होकर कहते हैं, 'तू यहां आई क्यों? चली जाओ।'   

यूजर्स कर रहे कमेंट्स 

कार्तिक और अनन्या पांडे के वीडियो पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बहन जी को चाय से एलर्जी है, इनसे पूछो दुन‍िया में क्यों आई हैं।' दूसरे ने लिखा, 'चाय से एलर्जी, ट‍िपिकल साउथ बॉम्बे ब्राट है। चाय तो जिंदगी है, अपना तो दिन चालू नहीं होता है एक कप चाय के बिना।' तीसरे ने सारा को लेकर कमेंट किया कि उन्हें जलन हो रही होगी देखकर। इसके साथ ही एक्टर की तो फैन फॉलोइंग काफी है और लड़कियां तो उन पर अपना दिल लुटाती हैं। कई लड़कियां कार्तिक के साथ चाय पीने को एन्जॉइंग बता रही हैं। 

 

'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2' से अनन्या ने किया था डेब्यू

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2' बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें उनकी एक्टिंग की क्रिटिक्स ने काफी सराहना भी की थी। मूवी में इनके अलावा टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया ने भी लीड रोल प्ले किया था।

PREV

Recommended Stories

Dharmendra की एक और प्रेयर मीट होगी, जानिए कब, कहां, कितने बजे समेत पूरी डिटेल
Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग