VIDEO: कार्तिक आर्यन ने चंकी पांडे की बेटी को भीड़ में लगाई फटकार, बोले, 'तू यहां आई क्यों है'

Published : Sep 01, 2019, 12:43 PM ISTUpdated : Sep 02, 2019, 08:49 PM IST
VIDEO: कार्तिक आर्यन ने चंकी पांडे की बेटी को भीड़ में लगाई फटकार, बोले, 'तू यहां आई क्यों है'

सार

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2' बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

मुंबई. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक्टर अनन्या पांडे को डांटते-फटकारते नजर आए। इसके बाद एक्ट्रेस के भी एक्सप्रेशन देखने वाले थे। दरअसल, इन दिनों दोनों स्टार्स लखनऊ में फिल्म 'पत‍ि-पत्नी और वो' शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में वे वहां की मशहूर टी स्टॉल पर चाय पीने के लिए जाते हैं और अनन्य कहती हैं कि उन्हें चाय से एलर्जी है तो इस पर कार्तिक नाराज होकर कहते हैं, 'तू यहां आई क्यों? चली जाओ।'   

यूजर्स कर रहे कमेंट्स 

कार्तिक और अनन्या पांडे के वीडियो पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बहन जी को चाय से एलर्जी है, इनसे पूछो दुन‍िया में क्यों आई हैं।' दूसरे ने लिखा, 'चाय से एलर्जी, ट‍िपिकल साउथ बॉम्बे ब्राट है। चाय तो जिंदगी है, अपना तो दिन चालू नहीं होता है एक कप चाय के बिना।' तीसरे ने सारा को लेकर कमेंट किया कि उन्हें जलन हो रही होगी देखकर। इसके साथ ही एक्टर की तो फैन फॉलोइंग काफी है और लड़कियां तो उन पर अपना दिल लुटाती हैं। कई लड़कियां कार्तिक के साथ चाय पीने को एन्जॉइंग बता रही हैं। 

 

'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2' से अनन्या ने किया था डेब्यू

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2' बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें उनकी एक्टिंग की क्रिटिक्स ने काफी सराहना भी की थी। मूवी में इनके अलावा टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया ने भी लीड रोल प्ले किया था।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

National Youth Day: सफलता के लिए जरुरी जुनून, हर युवा को एक बार देखनी चाहिए ये 5 फिल्में
Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी