
मुंबई. करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। आमजनों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक करवा चौथ को पूरे जोश के साथ मनाते हैं। इस मौके पर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को बधाई दी। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) सहित कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने खास पोस्ट शेयर कर फैंस को शुभकामनाएं दी हैं। अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन को गले लगाते हुए एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। वैसे, ये फोटो फिल्म कभी खुशी कभी गम की है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- करवा चौथ की अनेक शुभकामनाएं। वहीं, शिल्पा शेट्टी ने भी पति राज कुंद्रा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सरगी की फोटो शेयर की है। इसी तरह अन्य सेलेब्स ने भी फैन्स को बधाई दी।
पंकज त्रिपाठी ने एक वीडियो शेयर कर बधाई दी दी। वे वीडियो में कह रहे हैं- नमस्ते दोस्तों, आजकल दुनिया में वैसे ही बहुत अजीबोगरीब चीजें हो रही हैं। आज हम पति और पत्नी करवा चौथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। आप सभी को करवा चौथ की बहुत सारी शुभकामनाएं। आपको बता दें कि पंकज इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म ओएमजी 2 की शूटिंग में बिजी है। वे इन दिनों उज्जैन में है।
सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा ने भी करवा चौथ की शुभकामनाएं दी हैं। चारू ने फोटो शेयर की है, जिसमें वे दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही हैं। उन्होंने पीले रंग का लहंगा चुनरी पहना है। चारू ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी करवा चौथ सभी खूबसूरत महिलाओं को।
टीवी शो अनुपमा में अनुज का किरदार निभा रहे एक्टर अनूप खन्ना की पत्नी ने भी सोशल मीडिया पर करवा चौथ की बधाई दी है। उन्होंने पति अनूप के साथ फोटो शेयर की है.,जिसमें दोनों एक जैसे कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं। आकांक्षा ने फोटो शेयर कर लिखा-- करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।