Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान और उनके दोस्तों पर NCB ने लगाया नया आरोप, बताया कैसे की ड्रग्स की पेमेंट

Published : Oct 24, 2021, 11:32 AM ISTUpdated : Oct 24, 2021, 11:47 AM IST
Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान और उनके दोस्तों पर NCB ने लगाया नया आरोप, बताया कैसे की ड्रग्स की पेमेंट

सार

क्रूज ड्रग्स केस आर्यन खान जेल में बंद है। इसी बीच खबर है कि NCB ने आर्यन और उनके दोस्तों को लेकर नया दावा किया है। एजेंसी की मानें तो जांच में यह बात सामने आई है कि ये सभी ड्रग्स से जुड़े लेन-देन के लिए डार्कनेट के इस्तेमाल कर रहे थे। 

मुंबई. क्रूज ड्रग्स केस (Drugs Case) में जेल में बंद शाहरुख खान (Sharhrukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan) का वक्त बड़ी मुश्किल से कट रहा है। इसी बीच NCB ने आर्यन और उनके दोस्तों को लेकर नया दावा किया है। एजेंसी की मानें तो जांच में यह बात सामने आई है कि ये सभी ड्रग्स से जुड़े लेन-देन के लिए डार्कनेट के इस्तेमाल कर रहे थे। आर्यन ने ये पेमेंट खुद की थी या फिर आरोपियों में से किसने की फिलहाल इस बारे में स्पष्ट कुछ सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एजेंसी ने आरोपी के पास से हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया है, जिसकी संख्या अब 20 है। इसे डार्कनेट के जरिए खरीदा गया था। एनसीबी ने छापेमारी के दौरान कुछ आरोपियों से एमडीएमए पाया था। अधिकारी ने कहा कि यह ड्रग्स ज्यादातर यूरोप और अमेरिका से मंगवाई जाती है। अब इस बात की जांच की जा रही है कि आरोपी ने इसे कहां से हासिल किया। 


एक के बाद एक खारिज हुई याचिका
आर्यन खान फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद है। एक के बाद एक लगातार जमानत अर्जी खारिज होने के बाद आर्यन खान बेहद दुखी हैं। ऐसे में जेल के कर्मचारियों ने आर्यन को सुझाव दिया है कि वो लाइब्रेरी से अपनी पसंद की किताबें पढ़कर समय गुजार सकते हैं। जेल की लाइब्रेरी में कई धार्मिक और मोटिवेशनल किताबें मौजूद हैं। बता दें कि धार्मिक किताबें पढ़ने के साथ ही आर्यन अब जेल में होने वाली संध्या आरती में भी शामिल हो रहे हैं। बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान बेटे से मिलने जेल पहुंचे थे। उन्होंने करीब 15 मिनट तक कांच की दीवार के दूसरी ओर खड़े आर्यन से बात की। आर्यन से मिलने के बाद शाहरुख जैसे ही वहां से निकले तो आर्यन विजिटर रूम में ही रो पड़े थे। 


26 को होगी आर्यन की बेल पर सुनवाई  
आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उनके वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई है। इस मामले की सुनवाई अब 26 अक्टूबर यानी मंगलवार को होगी। तब तक आर्यन को जेल में ही रहना पड़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने जस्टिस नितिन सांबरे से बेल की सुनवाई के लिए तारीख मांगी थी। सतीश मानशिंदे ने इस शुक्रवार या अगले सोमवार को बेल पर सुनवाई की गुजारिश की थी। हालांकि, जस्टिस सांबरे ने आर्यन की जमानत पर सुनवाई अगले हफ्ते 26 अक्टूबर को तय की है। 
   

क्या है पूरा मामला 
आर्यन खान को 2 अक्टूबर को एनसीबी ने मुंबई के क्रूज द कार्डेलिया से हिरासत में लिया था। आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी गिरफ्तार किया गया था अब तक ड्रग्स केस में 19 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। आर्यन खान 8 अक्टूबर से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। जेल में आर्यन को कैदी नंबर 956 मिला है। वहीं, NCB की स्पेशल कोर्ट ने गुरुवार को आर्यन की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

 

ये भी पढ़े-

जेल में भगवान राम-सीता की किताबें पढ़ रहा शाहरुख का बेटा, रोज संध्या आरती में भी होता है शामिल

आर्यन खान ने NCB की जांच को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, शाहरुख के बेटे ने खोलकर रख दी सारी पोल

फूले गाल और बिना मेकअप बर्थडे पार्टी में पहुंची करीना कपूर तो ओवर साइज शर्ट में दिखी मलाइका अरोड़ा

सिलेंडर उठा निकला सैफ अली खान का दम तो ये एक्ट्रेस नापती दिखी करीना कपूर के पति की तोंद

न ठीक से बाल बनाए, न ही धोया मुंह, इस हाल में हाथ में कप लिए सड़क पर नजर आई करीना कपूर, PHOTOS

मलाइका देर रात बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचीं अर्जुन कपूर के घर, खुले बाल और सफेद ड्रेस में यूं नजर आई एक्ट्रेस

तो क्या पैंट पहनना ही भूल गई सलमान की एक्ट्रेस, बीच सड़क इस हाल में फोन पर करती रही बात : PHOTOS

जल्दी पैसा कमाना चाहती थी मलाइका अरोड़ा, इसीलिए कम उम्र में शुरू किया ये काम, शॉक्ड थी फैमिली

 

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

National Youth Day: मालामाल हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार किड, जानें एक-एक की संपत्ति
Sanjay Dutt की वो इकलौती फिल्म जिसकी 3 बार नकल कर साउथ वालों ने छापे ताबड़तोड नोट