Karwa Chauth 2021: अमिताभ बच्चन ने पत्नी को गले लगाकर दी बधाई, इन्होंने भी किया इस खास मौके पर विश

करवा चौथ का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, पंकज त्रिपाठी सहित कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने खास पोस्ट शेयर कर फैंस को शुभकामनाएं दी हैं। अमिताभ ने पत्नी जया बच्चन को गले लगाते हुए एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 

मुंबई.  करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। आमजनों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक करवा चौथ को पूरे जोश के साथ मनाते हैं। इस मौके पर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को बधाई दी। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) सहित कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने खास पोस्ट शेयर कर फैंस को शुभकामनाएं दी हैं। अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन को गले लगाते हुए एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। वैसे, ये फोटो फिल्म कभी खुशी कभी गम की है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- करवा चौथ की अनेक शुभकामनाएं। वहीं, शिल्पा शेट्टी ने भी पति राज कुंद्रा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सरगी की फोटो शेयर की है। इसी तरह अन्य सेलेब्स ने भी फैन्स को बधाई दी।


पंकज त्रिपाठी ने एक वीडियो शेयर कर बधाई दी दी। वे वीडियो में कह रहे हैं-  नमस्ते दोस्तों, आजकल दुनिया में वैसे ही बहुत अजीबोगरीब चीजें हो रही हैं। आज हम पति और पत्नी करवा चौथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। आप सभी को करवा चौथ की बहुत सारी शुभकामनाएं। आपको बता दें कि पंकज इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म ओएमजी 2 की शूटिंग में बिजी है। वे इन दिनों उज्जैन में है।

सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा ने भी करवा चौथ की शुभकामनाएं दी हैं। चारू ने फोटो शेयर की है, जिसमें वे दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही हैं। उन्होंने पीले रंग का लहंगा चुनरी पहना है। चारू ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी करवा चौथ सभी खूबसूरत महिलाओं को।


टीवी शो अनुपमा में अनुज का किरदार निभा रहे एक्टर अनूप खन्ना की पत्नी ने भी सोशल मीडिया पर करवा चौथ की बधाई दी है। उन्होंने पति अनूप के साथ फोटो शेयर की है.,जिसमें दोनों एक जैसे कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं। आकांक्षा ने फोटो शेयर कर लिखा-- करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News