3 दशक के बाद कश्मीर में खुलेगा कोई फिल्म थिएटर, सितंबर में होगी ओपनिंग

Published : Aug 12, 2022, 06:40 PM IST
3 दशक के बाद कश्मीर में खुलेगा कोई फिल्म थिएटर, सितंबर में होगी ओपनिंग

सार

कश्मीर में एक बार फिर से बॉलीवुड और हॉलीवुड की लेटेस्ट फिल्में प्रदर्शित होंगी। सितंबर में यहां पहला मल्टीप्लेक्स सिनेमा खोला जाएगा जहां 520 लोग एक साथ फिल्म देख सकें। जानिए इस थिएटर के बारे में...

एंटरटेनमेंट डेस्क. कश्मीर में रहने वाले सिनेमाप्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। घाटी में सितंबर से 30 साल बाद कोई फिल्म थिएटर खुलने जा रहा है। यह कश्मीर का अपना पहला मल्टीप्लेक्स सिनेमा भी होगा जहां बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्में भी प्रदर्शित होंगी। 520 लोगों के बैठने की क्षमता वाला यह मल्टीप्लेक्स आईनॉक्स द्वारा डिजाइन किया जा रहा है। बता दें कि इस मल्टीप्लेक्स की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, सिर्फ साउंड सिस्टम लगना बाकी रह गया है। गौर करने वाली बात यह है कि यह 1989 के बाद कश्मीर में खुलने वाला पहला सिनेमाघर होगा। 

एक ही समय पर देख सकेंगे 3 अलग-अलग फिल्में
इस मल्टीप्लेक्स में युवाओं और बच्चों को मॉडर्न सिनेमा का अनुभव प्रदान करवाया जाएगा। इसके साथ ही कई फूड कोर्ट भी होंगे। इसका डिजाइन भी बेहद खास है। छत नक्काशीदार होगी, जिसमें कश्मीर के मध्य एशिया से प्रेरित वास्तुकला नजर आएगी। इसमें 520 लोगों की क्षमता के 3 ऑडिटोरियम मल्टीप्लेक्स होंगे, जिसमें एक ही समय पर तीन अलग-अलग फिल्में देख सकेंगे।

जला दिया गया था 'ब्रॉडवे' थिएटर 
बता दें कि इस मल्टीप्लेक्स के मालिक विकास धर हैं, जो श्रीनगर के प्रतिष्ठित 'ब्रॉडवे' थिएटर्स के मालिक विजय धर के बेटे हैं। 'ब्रॉडवे' थिएटर को 1990 के दशक में जला दिया गया था। विजय धर प्रसिद्ध कश्मीरी राजनेता दिवंगत डी.पी. धर के बेटे हैं, जो दोनों दिवंगत प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के करीबी कहे जाते थे। रूस में भारतीय राजदूत के रूप में डी.पी. धर ने भारत-सोवियत संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

1990 में बंद हो गए थे सभी सिनेमाहॉल
गौरतलब है कि कश्मीर में 1990 में आतंकी संगठनों की धमकियों और हमलों के चलते सभी सिनेमाहॉल बंद हो गए थे। 1999 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने अपने प्रयासों से तीन सिनेमाहॉल खोलने के लिए उनके मालिकों को किसी तरह राजी किया। इसके बाद नीलम, रीगल और ब्राडवे सिनेमा खुले। रीगल और ब्राडवे कुछ ही दिनों में आतंकी हमलों के कारण दोबारा बंद हो गए। इसके बाद नीलम भी 2005 में एक आत्मघाती हमले के बाद बंद कर दिया गया।

और पढ़ें...

देशभर में घटी 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' की हजार से भी ज्यादा स्क्रीन्स, लोग देखने ही नहीं पहुंचे कई शोज

लाइव इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने तापसी पन्नू को लेकर किया बहुत गंदा मजाक, हंसती रहीं एक्ट्रेस

'ब्रह्मास्त्र' में वानअस्त्र बनकर आग से खेलते नजर आएंगे शाहरुख खान, सामने आया लुक

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Arijit Singh ने करियर के पीक पर क्यों छोड़ी प्लेबैक सिंगिंग, क्या है इसके पीछे वो बड़ा राज?
किस मजबूरी ने अर्चना पूरन सिंह से करवाईं सी-ग्रेड फिल्में, 33 साल बाद खोला पति का 1 बड़ा राज