कश्मीरा शाह ने बॉलीवुड में nepotism पर दिया बड़ा बयान, खुद का सबूत दिया

कश्मीरा शाह ने एक नए इंटरव्यू में कहा है कि भाई-भतीजावाद ( nepotism) कोई मायने नहीं रखता और वह इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं। उसने कहा है, "मैं अच्छी थी, इसलिए मुझे काम मिला।"। कश्मीरा शाह ने फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म को खारिज किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । कश्मीरा शाह ( Kashmera Shah ) ने अपने नए इंटरव्यू में बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद  ( nepotism) पर बात की है। उन्होंने कहा है कि वह लोगों को भाई-भतीजावाद के बारे में बात करना पसंद नहीं करती है और अगर कोई टेलेंटिड  (प्रतिभाशाली) है तो 'इसका उसपर ​​कोई फर्क नहीं पड़ता'। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके बेटे, रेयान और कृशांग ( Rayaan and Krishaang) अपनी फिल्म की शुरुआत करेंगे तो ऐसा इसलिए होगा क्योंकि यह उनके खून में है न कि भाई-भतीजावाद के कारण। 

सुपरहिट फिल्मों में किया अभिनय
कश्मीरा ने अपने एक्टिंग करियर  की शुरुआत 1996 की फिल्म यस बॉस (Yes Boss) से की थी। इस फिल्म में शाहरुख खान और जूही चावला ( Shah Rukh Khan and Juhi Chawla) ने अभिनय किया था। बाद में वह कोई किसी से कम नहीं, प्यार तो होना ही था, हिंदुस्तान की कसम, कहीं प्यार ना हो जाए, और पप्पू पास हो गया (Koi Kisi Se Kam Nahin, Pyar To Hona Hi Tha, Hindustan Ki Kasam, Kahin Pyaar Na Ho Jaaye, Aur Pappu Pass Ho Gaya) जैसी कई फिल्मों में दिखाई दीं।

Latest Videos


नेपोटिज़्म को किया खारिज़ 
 एक इंटरव्यु में, कश्मीरा ने कहा, "अगर कोई बॉलीवुड के खिलाफ बात करता है या भाई-भतीजावाद के बारे में बात करता है, तो मैं इसको लेकर अपना उदाहरण पेश करती हूं, मैं इसे पर्सनली लूं तो, मैं इस बात का जीता जागता सबूत हूं कि भाई-भतीजावाद कभी मायने नहीं रखता। मैं बेहतर थी, इसलिए मुझे काम मिला, मेर काम की वजह से मुझे इस इंडस्ट्री में निखरने का मौका मिला है।  इसलिए, मुझे इसके खिलाफ बात करने वाले लोग पसंद नहीं हैं।"

दो फिल्मों का किया डायरेक्शन
कश्मीरा, जिन्होंने 2019 की फिल्म मरने भी दो यारों ( Marne Bhi Do Yaaron) का डायरेक्शन और प्रोड्यूस किया था। कश्मीरा  ने अपने अगले निर्देशन प्रोजेक्ट श्रीमान ऐश्वर्या राय (Shriman Aishwarya Rai) में भी काम किया। इसके बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, "यह दोस्ती और फिल्म इंडस्ट्री के बारे में भी है। मैं इंडस्ट्री के खिलाफ बात करने वाले लोगों के तर्कों से थक चुकी हूं। इस उद्योग में दोस्ती बहुत महत्वपूर्ण है, यहां लोग एक-दूसरे की परवाह करते हैं। अच्छे कलाकार होने के बेहतर काम करना होता है, न कि किसी का बेटा या बेटी होने से फर्क नहीं पड़ता है ।  अगर कल मेरे बेटे एक्टर बन गए तो क्या आप लोग इसे भाई-भतीजावाद कहेंगे? एक्टिंग और डांस उनके खून में है इसलिए वे ऐसा कर सकते हैं। इसके अलावा, एक डॉक्टर का बेटा हमेशा डॉक्टर बनता है। लेकिन इस पर चर्चा नहीं होती, हर फील्ड में ऐसा होता है।  
 

और पढ़ें...

Exclusive Interview: दो साल तक अटकी रही फिल्म के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड, जानिए क्या बोले चाइल्ड आर्टिस्ट वरुण

Exclusive Interview: कभी रणबीर की फिल्म में क्राउड में खड़ा होता था, आज 'शमशेरा' में ये बना उनका को-स्टार

नेशनल अवॉर्ड्स : बॉलीवुड नहीं साउथ से चुनी गई बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड में अजय देवगन ने मारी बाजी

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा