
मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के देवर और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के छोटे भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) की फिल्म 'हुड़दंग' (Hurdang Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। करीब 3 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत 90 के दशक में इलाहाबाद से होती है, जहां सनी कौशल इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट का रोल प्ले कर रहे हैं। सनी पहले आइएएस बनने का सपना देखते हैं, लेकिन बाद में वो आरक्षण के खिलाफ बिगुल फूंक देते हैं। फिल्म में नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharucha) सनी कौशल की लव इंटरेस्ट का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में नुसरत और सनी कौशल कई जगह रोमांस करते नजर आएंगे।
'हुड़दंग' (Hurdang Trailer) में एक तरफ जहां सनी कौशल आरक्षण के खिलाफ जंग लड़ते हैं तो दूसरी ओर नुसरत भरूचा के प्यार में पागल हैं। निखिल नागेश के डायरेक्शन में बनी यह मूवी 8 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म में सनी कौशल का नाम डड्डू है, जो आईएएस बनने का सपना देखता है और जातिगत आरक्षण के खिलाफ है। आरक्षण को वापस लेने के लिए डड्डू कुछ स्टूडेंट्स के साथ मिलकर एक मोर्चा तैयार करता है। धीरे-धीरे डड्डू आईएसएस का सपना छोड़कर विधायक बनने की ठान लेता है। इस पर उसकी प्रेमिका यानी नुसरत भरूचा नाराज हो जाती है। हालांकि, आरक्षण से जंग और प्रेमिका के बीच डड्डू कैसे तालमेल बैठाता है, इसके लिए हमें फिल्म का इंतजार करना होगा।
अक्षय कुमार की फिल्म में काम कर चुके सनी कौशल :
बता दें कि सनी कौशल (Sunny Kaushal) के भाई विक्की कौशल ने इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- हुड़दंग मचाने आ रहे हैं। तुम पर गर्व है भाई। बता दें कि 28 सितंबर, 1989 को मुंबई में पैदा हुए सनी कौशल ने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर 2011 में फिल्म माय फ्रेंड पिंटो से की थी। इसके बाद गुंडे में भी उन्होंने यही रोल निभाया। सनी कौशल ने 2018 में अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में भी काम किया है। इसके अलावा वो भंगड़ा पाले और शिद्दत में भी नजर आ चुके हैं। हुड़दंग के बाद सनी कौशल फिल्म मिली में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें :
Kaho Naa Pyaar Hai है सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म, इसकी वजह से रातोंरात स्टार बने थे ये 2 एक्टर
Devika Rani है वो हीरोइन जिसने स्क्रीन पर पहली बार Kiss देकर मचाया था तहलका, इतने मिनट का था ये सीन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।