
एंटरटेनमेंट डेस्क. कटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' काफी वक्त से चर्चा में है। कुछ दिनों पहले ही इसका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें जानकारी दी गई थी कि यह फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसके बाद 15 जुलाई की सुबह मेकर्स ने इसका मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए जानकारी दी कि यह फिल्म 7 अक्टूबर को ही रिलीज होगी पर शाम होते होते फिल्म की रिलीज डेट चेंज हो गई। 15 जुलाई की शाम मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस की है।
4 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
मेकर्स ने हाल ही में इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए बताया कि अब यह फिल्म 7 अक्टूबर के बजाय 4 नवंबर को रिलीज होगी। हालांकि, मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट क्यों बदली है उसको लेकर कोई खास वजह सामने नहीं आई है। बता दें कि इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की कहानी एक ऐसी दुकान के इर्द-गिर्द बुनी गई है जो भूत भगाने वाला सामना बेचती है। गुरमीत सिंह निर्देशित इस फिल्म को फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में जैकी श्रॉफ, शीबा चड्ढा और निधि बिष्ट भी अहम रोल में नजर आएंगे।
तांत्रिक बनी नजर आईं कटरीना
मेकर्स द्वारा शेयर किए गए 23 सेकंड के इस मोशन पोस्टर की शुरुआत में ईशान खट्टर दिखाई देते हैं, जिनके कंधे पर एक कंकाल है। इसके बाद सिद्धांत और कटरीना भी ईशान खट्टर के साथ ही बैठे नजर आते हैं। कटरीना ब्लैक आउटफिट में किसी तांत्रिक से कम नहीं लग रही हैं। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है।
फैंस को पसंद आया लुक
वहीं कटरीना कैफ ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'भूतों की दुनिया से नॉट आउट'। एक यूजर ने कटरीना की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आप सबसे क्यूट घोस्ट हो'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'फाइनली कुछ देखने के लायक आया'। अन्य यूजर ने लिखा, 'कैट आपको इस नए लुक में नए को स्टार्स के साथ देखने के लिए हम बहुत उस्तुक हैं'। फैंस अब इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है।
और पढ़ें...
विवेक अग्निहोत्री को महंगा पड़ा शाहरूख और सलमान का मजाक उड़ाना, ट्रोलर्स ने दिए उन्हें ये करारे जवाब
Movie Review : एक अच्छी शुरुआत के बाद रन आउट हुई 'शाबाश मितु', तापसी के कंधों पर टिकी है पारी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।