होली से एक रात पहले पति संग रोमांटिक हुईं Katrina Kaif, शेयर की फोटो तो एक शख्स ने किया ऐसा कमेंट

Published : Mar 19, 2022, 08:23 AM ISTUpdated : Mar 19, 2022, 08:27 AM IST
होली से एक रात पहले पति संग रोमांटिक हुईं Katrina Kaif, शेयर की फोटो तो एक शख्स ने किया ऐसा कमेंट

सार

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी के बाद इस बार पहली होली थी। ऐसे में कपल ने शूटिंग से समय निकाल अपनी फैमिली के साथ होली मनाई। इसी बीच कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम पर पति विक्की कौशल के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं।

मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी के बाद इस बार पहली होली थी। ऐसे में कपल ने शूटिंग से समय निकाल अपनी फैमिली के साथ होली मनाई। इसी बीच कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम पर पति विक्की कौशल के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन फोटो में कैटरीना कैफ शॉर्ट ड्रेस में जहां सोफे पर विक्की कौशल का हाथ थामे हुए बैठी दिख रही हैं, वहीं विक्की कैटरीना को घेरे हुए बैठे हैं। फोटो में दोनों की क्लोज केमेस्ट्री साफ दिख रही है। 

फोटो में कैटरीना जहां स्काई ब्लू ड्रेस में दिख रही हैं तो वहीं उनके पति विक्की ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने लिखा- पिछली रात की फोटो है। कैटरीना की फोटो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने फायर तो किसी ने हार्ट इमोजी बनाकर दोनों की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा-गॉर्जियस तो एक बोला- कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है। 
बता दें कि इससे पहले कपल धर्मा प्रोडक्‍शन के सीईओ अपूर्व मेहता की बर्थडे पार्टी में नजर आया था।

इन फिल्मों में नजर आएंगी कैटरीना : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना (Katrina Kaif) जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हो जाएंगी। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। इनमें मैरी क्रिसमस, टाइगर 3, फोन भूत शामिल हैं। बता दें कि कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर, 2021 को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ राजस्थान के फोर्ट बरवाड़ा में 7 फेरे लिए हैं। शादी के फौरन बाद दोनों हनीमून पर गए थे और उसके बाद अब अपने-अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में लग गए हैं। 

सारा अली खान के साथ काम कर रहे विक्की : 
बता दें कि विक्की कौशल इंदौर में जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, उसमें उनके अलावा सारा अली खान भी नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले दोनों को शूटिंग करते हुए भी देखा गया था। वहीं कैटरीना कैफ शादी के बाद फिलहाल ब्रेक लेकर छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं। यही वजह है कि वो पति के साथ इंदौर में क्वालिटी टाइम बितने पहुंच गईं। कुछ दिनों बाद कैटरीना अपनी अपकमिंग फिल्म 'मैरी क्रिसमस' की शूटिंग शुरू करेंगी। इसके अलावा वो सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में भी नजर आएंगी। 

ये भी पढ़ें :
Holi 2022: श्वेता तिवारी ने कभी ऐसे खेली थी होली; मोनालिसा से आम्रपाली तक, भोजपुरी सेलेब्स की PHOTOS

आगे-पीछे से तक इतनी ज्यादा खुली ड्रेस पहन गुलाल उड़ाती दिखी Urfi Javed, कैटरीना कैफ ने इनके संग मनाई होली

पहले Kajol को करन जौहर ने कसकर पकड़ा और फिर कर डाले Kiss पर Kiss, इस शख्स की बर्थडे पार्टी में हुए स्पॉट

तिलक लगाने वाली थी पत्नी तो हाथ पकड़ रोक दिया Shatrughan Sinha ने, होलिका दहन में परिवार संग दिखे शॉटगन

आज भी स्टार्स मिस करते Kareena Kapoor के दादा की वो होली पार्टी, खूब छलकते थे जाम, जमकर होता था हुड़दंग

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शत्रुघ्न सिन्हा इन 8 मूवी में बने विलेन, 2 में धर्मेंद्र से भिड़े-1 में अमिताभ बच्चन से लिया पंगा
सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' से अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक आउट, एक्शन मोड में आए नजर