
मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी के बाद इस बार पहली होली थी। ऐसे में कपल ने शूटिंग से समय निकाल अपनी फैमिली के साथ होली मनाई। इसी बीच कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम पर पति विक्की कौशल के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन फोटो में कैटरीना कैफ शॉर्ट ड्रेस में जहां सोफे पर विक्की कौशल का हाथ थामे हुए बैठी दिख रही हैं, वहीं विक्की कैटरीना को घेरे हुए बैठे हैं। फोटो में दोनों की क्लोज केमेस्ट्री साफ दिख रही है।
फोटो में कैटरीना जहां स्काई ब्लू ड्रेस में दिख रही हैं तो वहीं उनके पति विक्की ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने लिखा- पिछली रात की फोटो है। कैटरीना की फोटो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने फायर तो किसी ने हार्ट इमोजी बनाकर दोनों की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा-गॉर्जियस तो एक बोला- कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है।
बता दें कि इससे पहले कपल धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता की बर्थडे पार्टी में नजर आया था।
इन फिल्मों में नजर आएंगी कैटरीना :
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना (Katrina Kaif) जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हो जाएंगी। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। इनमें मैरी क्रिसमस, टाइगर 3, फोन भूत शामिल हैं। बता दें कि कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर, 2021 को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ राजस्थान के फोर्ट बरवाड़ा में 7 फेरे लिए हैं। शादी के फौरन बाद दोनों हनीमून पर गए थे और उसके बाद अब अपने-अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में लग गए हैं।
सारा अली खान के साथ काम कर रहे विक्की :
बता दें कि विक्की कौशल इंदौर में जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, उसमें उनके अलावा सारा अली खान भी नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले दोनों को शूटिंग करते हुए भी देखा गया था। वहीं कैटरीना कैफ शादी के बाद फिलहाल ब्रेक लेकर छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं। यही वजह है कि वो पति के साथ इंदौर में क्वालिटी टाइम बितने पहुंच गईं। कुछ दिनों बाद कैटरीना अपनी अपकमिंग फिल्म 'मैरी क्रिसमस' की शूटिंग शुरू करेंगी। इसके अलावा वो सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें :
Holi 2022: श्वेता तिवारी ने कभी ऐसे खेली थी होली; मोनालिसा से आम्रपाली तक, भोजपुरी सेलेब्स की PHOTOS
आगे-पीछे से तक इतनी ज्यादा खुली ड्रेस पहन गुलाल उड़ाती दिखी Urfi Javed, कैटरीना कैफ ने इनके संग मनाई होली
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।